ओरल कैंसर के मिले मरीज
धार कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि इंदौर के कुछ डॉक्टर्स ने हर आठवें घर में कैंसर मरीज होने की आशंका जताई है। एक बार पहले भी वहां यूका का कचरा(Union Carbide waste) जलाया जा चुका है। प्रभावों के अध्ययन में लगभग 35 हजार की आबादी में फेफड़ों व कैंसर के मरीज नहीं मिले। ओरल कैंसर के 8 मरीज मिले हैं, जिनका कचरे से संबंध नहीं है। ग्राम डही में कैंसर मरीजों की जानकारी पर हुई जांच में पता लगा कि लोग खेतों में पेस्टिसाइड्स का अधिक उपयोग कर रहे हैं।
वेस्ट के लैंडफिल की तैयारी
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर एसएन द्विवेदी ने बताया कि कचरा निष्पादन के लिए विशेष लैंडफिल एरिया तैयार है, जिसमें खतरनाक कचरे के लिए डबल-लाइन वाली प्रणाली का उपयोग किया गया है। इसमें दो लाइनर्स होते हैं, इन दोनों के बीच में एक ड्रेनेज परत होती है जो लिचेट के रिसाव को रोकने का कार्य करती है। यह प्रणाली सबसे प्रभावी है। इसमें सतही और भूजल के प्रदूषण की संभावना को नियंत्रित किया जाता है।
धार कलेक्टर ने इस तरह किया शंका समाधान
Q. इसे कैसे डिस्पोज करेंगे?- डॉ. नरेंद्र पाटीदार अध्यक्ष आइएमए
A. वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन होना है। यह बताने के लिए ही हर वर्ग में जन संवाद कर रहे हैं। Q. निष्पादन पीथमपुर होगा?- डॉ. जीएस पटेल A. यहां पर अधिकृत एजेंसी है, जो पूरे मापदंडों के तहत इसका निष्पादन करेगी। ।
Q. निष्पादन इकाई के पास के गांव सभी को कैंसर हुआ क्या?– विमल अरोरा, आयुर्वेद महाविद्यालय A. जब यह जानकारी मिली तो जांच कराई। दो माह पहले जांच शुरू हुई। आठ गांव में सर्वे हुआ। ऐसा कुछ नहीं मिला। 35 हजार की आबादी पर आठ ओरल कैंसर के मरीज मिले थे।
Q. गैसों की मात्रा मानक सीमा से कम बताई जा रही है। यह मानक आखिर है क्या? – डॉ. आरके दीक्षित A. 10 टन में तो कम उत्सर्जन है। 337 मैट्रिक टन में अधिक निकलेगा। लेकिन इसे एक दम से नहीं जलाया जाएगा। पूरी निगरानी में कई प्रोसेस से यह गुजरेगा।
Q. भोपाल(Bhopal gas waste) में यह रखा था तो इसे इंदौर में क्यों जलाया जा रहा। वहीं क्यों नहीं रहने दिया जा रहा? – डॉ. ज्योति बिंदल A. मिथाइल आइसोसाइनाइट का इस कचरे में कोई अस्तित्व नहीं है। जैसा किसी अन्य उद्योग का वेस्ट होता है वैसा ही यह है। भोपाल से कोर्ट के आर्डर पर इसे हटाना जरूरी था। पीथमपुर में ही यह प्रॉपर निष्पादित हो सकता है।
Source link
#पथमपर #म #ह #जलग #यक #क #जहरल #कचर #सवल #पर #अफसर #क #जवब #Union #Carbide #waste #burn #Pithampur #Officers #answers #questions
https://www.patrika.com/indore-news/union-carbide-waste-burn-in-pithampur-officers-answers-to-questions-19336211