0

सागर में बढ़ी गर्मी, 29 पर पहुंचा पारा: रात का तापमान 15 पर आया, 24 जनवरी से फिर लौटेगी ठंड – Sagar News

सागर में दोपहर के समय तेज धूप से ठंड हुई गायब।

सागर के मौसम में बदलाव आया है। मौसम साफ होने और तेज धूप निकलने से दिन के समय ठंड गायब सी हो गई है। हालांकि शाम ढलते ही वातावरण में ठंडक हो रही है। देर रात मौसम में ठिठुरन बरकरार है।

.

हवाओं का रुख बदलने और धूप में तल्खी आने के कारण दिन और रात के तापमान में उछाल आया है। सागर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। वहीं रात का पारा 14-15 डिग्री के बीच स्थिर बना हुआ है।

बुधवार को सुबह से सागर का मौसम साफ रहा। सुबह 8 बजे से ही तेज धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप में तल्खी बढ़ती गई। जिससे दोपहर के समय लोगों को गर्मी का हल्का अहसास हुआ। हालांकि रात के समय ठंड का असर बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं का रुख बदलने से ठंड का असर कम हुआ है। आगामी 24 जनवरी से ठंड का एक और दौर आ सकता है। वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

पिछले तीन दिनों का तापमान

दिन का पारा रात का पारा
बुधवार 29.0 15.0
मंगलवार 29.0 14.0
सोमवार 29.1 14.0

#सगर #म #बढ़ #गरम #पर #पहच #पर #रत #क #तपमन #पर #आय #जनवर #स #फर #लटग #ठड #Sagar #News
#सगर #म #बढ़ #गरम #पर #पहच #पर #रत #क #तपमन #पर #आय #जनवर #स #फर #लटग #ठड #Sagar #News

Source link