0

दतिया में लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर: गोबर डालने जा रही बुजुर्ग महिला की मौत, अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज – datia News

मध्य प्रदेश के पण्डोखर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। धौड़ गांव की रहने वाली रामश्री अपने रोजमर्रा के काम के लिए गांव के शासकीय मिडिल स्कूल के पास जा रही थी, तभी लोडिंग वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

.

हादसे में गंभीर रूप से घायल रामश्री को स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल भांडेर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, दुर्भाग्यवश जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।

अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के संबंध में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मांग है कि दोषी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

#दतय #म #लडग #वहन #न #मर #टककर #गबर #डलन #ज #रह #बजरग #महल #क #मत #अजञत #चलक #क #खलफ #ममल #दरज #datia #News
#दतय #म #लडग #वहन #न #मर #टककर #गबर #डलन #ज #रह #बजरग #महल #क #मत #अजञत #चलक #क #खलफ #ममल #दरज #datia #News

Source link