मऊगंज जिले में अमृत 2.0 योजना के तहत मिसिरपुरा तालाब का कायाकल्प किया जाएगा। हनुमना नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 2 में स्थित इस तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 40.73 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। निर्माण कार्य का भूमि पूजन नगर परिषद अध्यक्ष सोनू आशुतोष गुप्ता
.
उन्होंने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य मऊगंज जिले में सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद क्षेत्र का निर्माण करना है, जिसमें बेहतर सुविधाएं और स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने नगर की स्वच्छता में नागरिकों के सहयोग पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद शरद गुप्ता, श्यामजी मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरुण कुमार त्यागी, उपयंत्री अनिल कुमार मिश्रा, सुमित गुप्ता, मुरारी गुप्ता, रमेश जायसवाल, संतोष कोल, बबोली कोल, पप्पू खान, राजेश मिश्रा, संविदाकार, नगर परिषद के कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
#लख #स #मसरपर #तलब #क #सदरयकरण #हग #मऊगज #म #अमत #यजन #क #तहत #कय #जएग #कयकलप #Mauganj #News
#लख #स #मसरपर #तलब #क #सदरयकरण #हग #मऊगज #म #अमत #यजन #क #तहत #कय #जएग #कयकलप #Mauganj #News
Source link