जमना जैसानी फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन।
हरदा में नर्मदा जयंती से पहले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। जमना प्रसाद जैसानी फाउंडेशन ने बुधवार को जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें हरदा से हंडिया-नेमावर तक पैदल मार्ग बनाने की मांग की गई है।
.
फाउंडेशन के प्रमुख शांति कुमार जैसानी ने बताया कि हरदा से हंडिया-नेमावर की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है। मौजूदा सड़कों पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण पैदल श्रद्धालुओं की सुरक्षा जोखिम में रहती है। नार्मदीय समाज के अध्यक्ष किशोर शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन पहले से ही हंडिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है।
समाजसेवी अनिल वैध ने एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया कि प्रस्तावित पैदल मार्ग पर हर 5-10 किलोमीटर पर यात्रियों के लिए विश्राम स्थल और पेयजल की व्यवस्था की जाए। यह सुविधा विशेष रूप से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण होगी। सरगम जैन ने जैन समाज के मंदिर और नाभि कुंड जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी इस व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर दिया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रशासन हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरदा से हंडिया तक पैदल मार्ग का निर्माण शीघ्र शुरू करें। इस अवसर पर धीरज मुंद्रा, दीपक दलवी, छोटू शुक्ला, दीपांशु सोनी, गुल सिंह, रवि नायक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Fdemand-to-build-a-20km-pedestrian-path-from-harda-to-nemawar-134338146.html
#हरद #स #नमवर #तक #20KM #पदल #मरग #बनन #क #मग #शरदधलओ #क #सरकष #क #लए #जमन #जसन #फउडशन #न #परशसन #क #सप #जञपन #Harda #News