राजगढ़ में मंगलवार को एक बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पति की मौत हो गई तो वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है।
.
हादसा ब्यावरा-राजगढ़ मार्ग पर एलएनटी प्लांट के पास हुआ। मृतक की पहचान नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के आदलहेड़ा गांव निवासी घनश्याम कुशवाह (35) के रूप में हुई। वह अपनी पत्नी पूजा के साथ खुजनेर में रिश्तेदार के कार्यक्रम में जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूजा बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। घायल पूजा को जिला अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया, हालत गंभीर होने पर उसे को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया।
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुटी है।
#टरकटर #न #बइक #क #मर #टककर #पत #क #मत #पतन #गभर #भपल #रफर #बयवररजगढ #मरग #पर #एलएनट #पलट #क #पस #हआ #हदस #rajgarh #News
#टरकटर #न #बइक #क #मर #टककर #पत #क #मत #पतन #गभर #भपल #रफर #बयवररजगढ #मरग #पर #एलएनट #पलट #क #पस #हआ #हदस #rajgarh #News
Source link