रतलाम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर रतलाम क्रिकेट लीग (RCL) कुशाभाऊ ठाकरे ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट लीग में रतलाम जिले के क्रिकेटर को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच मिलेगा। आईपीएल की तरह इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ि
.
19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले इस लीग मे कुल 46 मैच खेले जाएंगे। कुशाभाऊ ठाकरे ट्रॉफी RCL का यह दूसरा सीजन है। जिसमें 14 टीमें भाग ले रही है, सभी मुकाबले रतलाम के नेहरू स्टेडियम पर होंगे।
230 खिलाड़ियों को नीलामी हुई
टीमों के मालिकों ने 230 खिलाड़ियों की बोली लगाकर खिलाड़ी खरीदे। बड़ी संख्या में टीम मालिकों ने भाग लिया। खिलाड़ियों की नीलामी में टीम मालिकों ने खेल कौशल, प्रदर्शन और फिटनेस को प्राथमिकता दी। हर टीम में संतुलित बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर शामिल किए गए।
खिलाड़ियों के खरीदने की बोली लगाते हुए।
किक्रेट के खेल से जोड़ना उद्देश्य
रतलाम क्रिकेट लीग समिति के संयोजक विकास कोठारी व यतेंद्र भारद्वाज ने बताया कि पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से स्व. कुशाभाऊ ट्रॉफी रतलाम क्रिकेट लीग (आरसीएल) का आयोजन किया जाता है। समिति के सरंक्षक महेंद्र कोठारी व प्रदीप उपाध्याय है। इस लीग के आयोजन का उद्देश्य न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। साथ ही शहर के युवाओं को क्रिकेट से खेल से जोड़ना है।
डेढ़ लाख का प्रथम पुरस्कार
आरसीएल में प्रथम पुरस्कार डेढ लाख रुपए व ट्रॉफी व सेकेंड पुरस्कार 75 हजार रुपए एवं ट्रॉफी दी जाएगी। हर एक मैच में मैन ऑफ दी मैच, मैन ऑफ दी सीरीज के इनाम भी दिए जाएंगे।
खिलाड़ियों की खरीदने की बोली में शामिल टीम मालिक।
#रतलम #म #IPL #क #तरज #पर #हग #RCL #टम #न #खलड़ #खरद #वजत #टम #क #मलग #डढ़ #लख #क #कश #परइज #Ratlam #News
#रतलम #म #IPL #क #तरज #पर #हग #RCL #टम #न #खलड़ #खरद #वजत #टम #क #मलग #डढ़ #लख #क #कश #परइज #Ratlam #News
Source link