0

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ: भोपाल में भक्तों ने भगवा गुब्बारे उड़ाकर और प्रसाद बांटकर मनाया जश्न – Bhopal News

भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर भोपाल में भक्तों ने विशेष आयोजन किया। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल भोपाल के तत्वावधान में गोविंद गार्डन रायसेन रोड पर रामभक्तों ने आसमान में भगवा गुब्बारे उड़ाए।

.

मंडल के सचिव रिंकू भटेजा के नेतृत्व में जय श्री राम के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में फल का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सचिन सेवारमानी, रज्जो पटेल, राजू रामचंदानी, संदीप सिंह, चंदन सिंह, एस एन अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, मनीष पावसे, अवनीश श्रीवास्तव, अमित भार्गव, नबाब खान, राधेश्याम कैलासिया, प्रदीप सोनी, दिलीप धर्मानी सहित मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश भी दिखाई दिया, जहां नबाब खान जैसे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

#अयधय #म #रम #मदर #परण #परतषठ #क #पहल #वरषगठ #भपल #म #भकत #न #भगव #गबबर #उडकर #और #परसद #बटकर #मनय #जशन #Bhopal #News
#अयधय #म #रम #मदर #परण #परतषठ #क #पहल #वरषगठ #भपल #म #भकत #न #भगव #गबबर #उडकर #और #परसद #बटकर #मनय #जशन #Bhopal #News

Source link