0

अमेरिका में बर्फीले तूफान से 10 लोगों की मौत: 2100 उड़ानें रद्द; कई राज्यों में ओले और बर्फीली बारिश की चेतावनी

वॉशिंगटन13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अमेरिका में मिसिसिपी, अलबामा, फ्लोरिडा, जॉर्जिया और लुइसियाना समेत कई राज्यों ने बर्फबारी की वजह से इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। - Dainik Bhaskar

अमेरिका में मिसिसिपी, अलबामा, फ्लोरिडा, जॉर्जिया और लुइसियाना समेत कई राज्यों ने बर्फबारी की वजह से इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।

अमेरिका के कई दक्षिणी राज्य भीषण बर्फबारी से जूझ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तूफान की वजह से अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2100 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया। मिसिसिपी, अलबामा, फ्लोरिडा, जॉर्जिया और लुइसियाना समेत कई राज्यों ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है।

कई इलाकों में रिकॉर्ड बर्फबारी की वजह से स्कूल और सरकारी ऑफिस बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस (NSW) ने चेतावनी दी थी कि बर्फीले तूफान की वजह से अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्यों में भारी हिमपात, ओले और बर्फीली बारिश हो सकती है।

सड़कें बंद होने की वजह से अमेरिका में टेक्सास से लेकर फ्लोरिडा के जनजीवन ठहर गया है। अनुमान है कि बर्फबारी रुकने के बाद भी सड़कें खुलने और एयर सर्विस शुरू होने में कई दिन लगेंगे।

अमेरिका के कई राज्य इस समय आर्कटिक के बर्फीले तूफान से जूझ रहे हैं।

अमेरिका के कई राज्य इस समय आर्कटिक के बर्फीले तूफान से जूझ रहे हैं।

अमेरिका के दक्षिणी राज्यों में और ज्यादा ओले गिरने और बर्फीली बारिश की चेतावनी दी गई है।

अमेरिका के दक्षिणी राज्यों में और ज्यादा ओले गिरने और बर्फीली बारिश की चेतावनी दी गई है।

अमेरिका में इस बर्फीले तूफान के पीछे पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय भंवर) को माना जा रहा है।

अमेरिका में इस बर्फीले तूफान के पीछे पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय भंवर) को माना जा रहा है।

कई राज्यों में सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं। इस वजह से जनजीवन पूरी तरह ठहर गया है।

कई राज्यों में सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं। इस वजह से जनजीवन पूरी तरह ठहर गया है।

बर्फीले तूफान के कारण लोगों से बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की अपील की गई है।

बर्फीले तूफान के कारण लोगों से बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की अपील की गई है।

अमेरिका के कई राज्यों में तूफान की वजह से इमरजेंसी की ऐलान किया है।

अमेरिका के कई राज्यों में तूफान की वजह से इमरजेंसी की ऐलान किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक टेक्सास में एक हाईवे पर एक बर्फबारी की वजह से एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं अलबामा में भी तूफान की वजह दो लोगों की मौतें होने की सूचना मिली है। जबकि जॉर्जिया में एक व्यक्ति की मौत हाइपोथर्मिया से हुई।

NSW के मुताबिक यह आर्कटिक से शुरू हुआ यह तूफान दक्षिणी राज्यों में रात के समय और ज्यादा मुश्किल हालात बनाएगा। हालांकि इस हफ्ते का आखिरी तक मौसम सामान्य हो जाएगा। लुइसियाना ने तेज बर्फबारी और 60 किलोमीटर की स्पीड से चलने की आशंका है।

वर्जीनिया में 3 करोड़ लोगों को बर्फीले तूफान की चेतावनी दी गई है। मंगलवार रात तक लुइसियाना के कई इलाकों में 10 इंच तक बर्फबारी हुई, जबकि मिसिसिपी और अलबामा के कुछ इलाकों में 4 इंच से ज्यादा बर्फबारी हुई।

अमेरिका में भीषण ठंड की वजह से कुछ दिन पहले 7 राज्यों में इमरजेंसी लगा दी गई थी।

अमेरिका में भीषण ठंड की वजह से कुछ दिन पहले 7 राज्यों में इमरजेंसी लगा दी गई थी।

पोलर वोर्टेक्स से जूझ रहा है अमेरिका

अमेरिका के कई राज्य इस समय भीषण ठंडी हवाओं से जूझ रहे हैं। इसकी बड़ी वजह पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय भंवर) को माना जा रहा है। पोलर वोर्टेक्स में हवाएं काउंटर क्‍लॉकवाइज (घड़ी की उल्‍टी दिशा) बहती हैं। पोलर वोर्टेक्स भौगोलिक संरचना के कारण आमतौर पर नॉर्थ पोल के चारों ओर घूमता है, लेकिन जब यह दक्षिण की तरफ बढ़ता है तो अमेरिका, यूरोप और एशिया में भारी ठंड लाता है।

पोलर वोर्टेक्स के क्या खतरे हो सकते हैं?

  • जब पोलर वोर्टेक्स चल रहा हो, तब घर से बाहर निकलना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इस वक्त बिना विंटर किट के बाहर निकलने पर 5 से 7 मिनट में दिल का दौरा पड़ सकता है।
  • इसके अलावा स्किन जम सकती है। ऐसे मौसम में गाड़ी भी स्‍टार्ट नहीं होती हैं। इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है कि जब ध्रुवीय हवाएं चल रही हों, तब घर के भीतर ही रहें।
  • कुछ रिसर्च से पता चला है कि बीते कुछ सालों में आर्कटिक तेजी से गर्म हो रहा है, जिससे पोलर वोर्टेक्स दक्षिण की तरफ शिफ्ट हो रहा है।

——————————————

यह खबर भी पढ़ें…

अमेरिका में 10 साल के सबसे बर्फीले तूफान का खतरा:7 राज्यों ने इमरजेंसी घोषित की, 6 करोड़ लोगों का जीवन प्रभावित

अमेरिका में रविवार को भीषण बर्फीले तूफान की वजह से कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि यह देश में पिछले 10 साल का सबसे भीषण बर्फीला तूफान हो सकता है। हालात देखते हुए अमेरिका के 7 राज्य केंटकी, वर्जीनिया, वेस्ट वर्जीनिया, कंसास, अर्कांसस, मिसौरी और न्यू जर्सी के कुछ इलाकों में इमरजेंसी लगा दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fus-winter-storm-situation-update-mississippi-florida-georgia-alabama-134338560.html
#अमरक #म #बरफल #तफन #स #लग #क #मत #उडन #रदद #कई #रजय #म #ओल #और #बरफल #बरश #क #चतवन