रामपुर नैकिन ब्लॉक के ग्राम तितिरा और झांझ में बुधवार को टीबी उन्मूलन के लिए 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 68 लोगों का चेस्ट एक्स-रे कर टीबी की जांच की गई। इस अवसर पर जनपद सदस्य आलोक शुक्ला ने दो टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषण
.
स्वास्थ्य विभाग रामपुर के अधिकारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि शिविर में लोगों को टीबी के खतरों और बचाव के बारे में जागरूक किया गया। सीबीएमओ सदस्य प्रेरणा पाठक ने कहा कि क्षेत्र से टीबी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। चिह्नित मरीजों को डॉट्स थेरेपी और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
टीबी उन्मूलन के लिए 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन।
कार्यक्रम में NTEP से STLS प्रतिमा, एसटीएस प्रेरणा और एमटीएस सौरव के साथ ग्राम सरपंच नरेंद्र सिंह और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। गोद लिए गए मरीजों की देखभाल में पोषण आहार के अलावा उनकी नियमित जांच और समय पर दवाई उपलब्ध कराना भी शामिल है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsidhi%2Fnews%2F100-day-nikshay-camp-for-tb-eradication-134338633.html
#टब #उनमलन #क #लए #दवसय #नकषय #शवर #रमपर #म #लग #क #एकसर #कय #गय #द #मरज #क #मल #पषण #सहयग #Sidhi #News