0

इंदौर सराफा बाजार: सोना 81 हजार और चांदी 92 हजार के पार पहुंची, बाजार पर ट्रंप का असर

पारंपरिक रूप से सुरक्षित-हेवन परिसंपत्ति के रूप में देखी जाने वाली कीमती धातु ने पिछले सप्ताह से लगभग एक महीने के शिखर से ऊपर अपनी कीमत बनाए रखी है। यह दर्शाता है कि बाजार वैश्विक अनिश्चितता के लिए तैयार हैं क्योंकि ट्रम्प की नीति घोषणाओं और टैरिफ घोषणाओं से बाजार की गतिशीलता प्रभावित होने की उम्मीद है।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Wed, 22 Jan 2025 08:05:40 PM (IST)

Updated Date: Wed, 22 Jan 2025 08:05:40 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन और नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का असर बाजार पर नजर आने लगा है। टैरिफ आशंकाओं के बीच सुरक्षित हेवन मांग से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिली। बुधवार शाम तक कामेक्स पर सोना वायदा उछलकर 2760 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 30.86 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इससे भारतीय बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली।बुधवार को सोना केडबरी नकद में 950 रुपये बढ़कर 81500 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 800 रुपये बढ़कर 92300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। आरटीजीएस में सोना 82 हजार के भी पार पहुंच गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार देर रात चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही और साथ ही साथ मैक्सिको कनाडा पर भी टैरिफ लगाने की बात की। ट्रंप यहां रुके नहीं बल्कि यूरोपीय यूनियन को भी उन्होंने टैरिफ लगाने की धमकी दे डाली और साथ ही साथ दी डालराइजेशन की बात करने वाले ब्रिक्स देशों पर सख्त कदम उठाने का भी कहा। ब्रिक्स देशों में भारत भी शामिल हैं। ट्रंप ने कहा है कि ब्रिक्स देश अगर डी-डालराइजेशन के तरफ कदम बढ़ाएंगे ,तो उन सभी पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप अप्रत्याशित निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं, तो सोने-चांदी में उठा पटक का दौर जारी रहेगा।

कामेक्स पर सोना वायदा 2760 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 2763 डालर और नीचे में 2741 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 30.86 डालर तक जाने के बाद 30.93 डालर और नीचे में 30.70 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

इंदौर के बंद भाव

  • ना केडबरी रवा नकद में 81500 सोना (आरटीजीएस) 82300 सोना (91.60) 75000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 80550 रुपये पर बंद हुआ था।
  • चांदी चौरसा नकद 92300 चांदी आरटीजीएस 92900 चांदी टंच 92500 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1055 रु. प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 91500 रुपये पर बंद हुई थी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-bullion-market-gold-crossed-81-thousand-and-silver-crossed-92-thousand-trumps-effect-on-market-8377778
#इदर #सरफ #बजर #सन #हजर #और #चद #हजर #क #पर #पहच #बजर #पर #टरप #क #असर