0

इंदौर में महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष पहल: सुरक्षा और स्वरोजगार पर चौपाल लगाकर की चर्चा, हेल्पलाइन की दी जानकारी – Indore News

इंदौर में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक और DHEW इंदौर की डॉ. वंचना सिंह परिहार तथा परियोजना ग्रामीण इंदौर

.

चौपाल में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया। इसमें सिलाई, कंप्यूटर और पार्लर प्रशिक्षण जैसे स्वरोजगार के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की गई। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वन स्टॉप सेंटर, 181, 1098, 112 और ऊर्जा डेस्क DHEW के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया, जिसमें उन्हें ‘गुड टच-बैड टच’ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर प्रीति शर्मा, वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदात्री सुष्मिता सिंह और DHEW इंदौर की आईटी ऑपरेटर सेजल बाथम ने भी अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम में शामिल महिलाएं।

बच्चों को भी दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।

बच्चों को भी दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।

#इदर #म #महल #सशकतकरण #क #लए #वशष #पहल #सरकष #और #सवरजगर #पर #चपल #लगकर #क #चरच #हलपलइन #क #द #जनकर #Indore #News
#इदर #म #महल #सशकतकरण #क #लए #वशष #पहल #सरकष #और #सवरजगर #पर #चपल #लगकर #क #चरच #हलपलइन #क #द #जनकर #Indore #News

Source link