भिंड के सिटी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
.
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर जानकारी के मुताबिक, भौनपुरा फूप गांव निवासी ललिता भदौरिया (30) अपने पति ओमवीर भदौरिया के साथ एक परिचित के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने के लिए बटालियन के पास भदावर कॉलोनी गए थे। रात करीब 10:30 बजे जब वे स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी बायपास हाईवे पर दाल मिल के सामने इटावा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
हाईवे पर घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सौ मीटर तक घिसटता रहा स्कूटी सवार
हादसे में ललिता सड़क किनारे जा गिरीं और घायल हो गईं, जबकि उनके पति ओमवीर स्कूटी समेत ट्रक में फंस गए। चालक ने ट्रक की रफ्तार कम नहीं की और शिवदूत ट्रैवल्स के सामने तक करीब सौ मीटर तक घसीटता चला गया। हादसे में ओमवीर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद घायल.अवस्था में महिला को अस्पताल लाया गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#तज #रफतर #टरक #न #सकट #सवर #दपत #क #मर #टककर #पत #क #मक #पर #मत #पतन #घयल #सड़क #पर #स #मटर #तक #घसटत #ल #गय #Bhind #News
#तज #रफतर #टरक #न #सकट #सवर #दपत #क #मर #टककर #पत #क #मक #पर #मत #पतन #घयल #सड़क #पर #स #मटर #तक #घसटत #ल #गय #Bhind #News
Source link