0

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च, डेटा सिक्योरिटी के लिए ऑटो-ब्लॉकर: कीमत ₹80,999 से शुरू, नाइट फोटोग्राफी के लिए नाइटोग्राफी जैसे कई AI फीचर्स

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपने लॉन्चिंग इवेंट सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S25 को लॉन्च कर दिया है। इसमें गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 शामिल हैं।

इनकी कीमत ₹80,999 से शुरू है जो 1,65,999 रुपए तक जाती है। तीनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। 7 फरवरी से सेल शुरू की जाएगी। इन्हें आप 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।

नाइट फोटोग्राफी के लिए नाइटोग्राफी जैसे कई AI फीचर्स अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर स्थित सैन होजे SAP सेंटर में बुधवार देर रात (23 जनवरी) हुए इवेंट में कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन को प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 डिस्प्ले ग्लास और नाइट फोटोग्राफी के नया AI फीचर नाइटोग्राफी के साथ लॉन्च किया है।

इसके अलावा इन फोन्स में S24 सीरीज वाले नोट असिस्ट, चैट असिस्ट, रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, सर्कल टू सर्च जैसे कई एडवांस्ड AI फीचर्स भी मिलेंगे। S25 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ 2032 तक सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link
#समसग #गलकस #S25 #सरज #लनच #डट #सकयरट #क #लए #ऑटबलकर #कमत #स #शर #नइट #फटगरफ #क #लए #नइटगरफ #जस #कई #फचरस
2025-01-22 19:59:09
[source_url_encoded