सीतामऊ में साहित्य, कला और दर्शन के क्षेत्र में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। 30 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव में देश भर से प्रतिष्ठित साहित्यकार और कलाकार शिरकत करेंगे।
.
कलेक्टर अदिति गर्ग ने बुधवार को बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विभिन्न विधाओं से जुड़े रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सभी के लिए सुलभ बनाया गया है। आम लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 300 रुपए रखा गया है, जबकि विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।
महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट www.sitamaulitfest.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह आयोजन साहित्य और कला के प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जहां वे देश की प्रमुख साहित्यिक हस्तियों से रूबरू हो सकेंगे और साहित्य, कला एवं दर्शन के क्षेत्र में नए विचारों से अवगत होंगे।
31 जनवरी को यह होंगे आयोजन 31 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वक्ता दर्शक 30 जनवरी को आयोजित होने वाले अनुभव सांझा करेंगे। प्रात: 10.45 बजे डॉ. पीके भट्ट द्वारा मंदसौर और सीतामऊ का इतिहास प्रदर्शन करेंगे। सुबह: 11:15 बजे से यशोधर्मन और हूण संघर्ष की गाथा का चित्रण किया जायेगा। सुबह: 11.30 बजे से रविन्द्र कुमार शर्मा भारतीय संस्कृति में शास्त्र एवं उसका महत्व के विषय पर व्याख्यान देंगे।
दोपहर 12.00 बजे से पर्यावरणविद् पद्म भालू मोंढे ऐतिहासिक झीलों का पुनरुद्धार पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 12.30 बजे से पूर्व पीसीसीएफ डॉ सुहास कुमार (आईएफओएस) और पर्यावरणविद् साजिद लोधी समसामयिक पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर संवादात्मक सत्र पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 2.30 बजे से एडिनबर्ग विश्वविद्यालय, स्कॉटलैंड लेखिका डॉ.यशस्विनी चंद्रा द्वारा युद्ध में घोड़े विषय पर वर्च्यूअल सेसन किया जायेगा। दोपहर 3.00 बजे से लेखक एवं वक्ता डॉ. ममता खेड़े द्वारा सभ्यता पर एक संवाद विषय पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 3.30 बजे से लेखक एवं वक्ता डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी द्वारा सभ्यता पर एक संवाद विषय पर व्याख्यान देंगे। शाम 4.30 बजे से पद्म श्री भाालू मोंढे के मार्गदर्शन में चंबल नदी में सफारी, पक्षी, मगरमच्छ और ऊदबिलाव देखना और ट्रैकिंग की जायेगी एवं सायं 6.45 बजे से श्री राजविर सिंह एंड ग्रुप द्वारा संगीतमय (ग़ज़ल/सूफी) प्रस्तुती दी जायेगी।
सीतामऊ साहित्य महोत्सव का 1 फरवरी का आयोजन
सीतामऊ साहित्य महोत्सव में 1 फरवरी को सुबह: 10.30 बजे से श्री कल्ला जी वैदिक विश्वविद्यालय, राजस्थान के संस्थापक डॉ वीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भारतीय सांस्कृतिक परम्परा में शक्ति एवं शक्तिपीठ के विषय पर व्याख्यान देंगे। सुबह 11.30 बजे से एडीजी-बीएसएफ (आईपीएस) श्री राजा बाबू सिंह द्वारा सार्वजनिक सेवा और आध्यात्मिकता के विषय पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 12.10 बजे से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं डीन श्री शिव कुमार भनोट द्वारा एमके डॉ. रघुवीर सिंह के ऐतिहासिक योगदान के विषय पर व्याख्यान देंगे।
दोपहर 12.40 बजे से लघुकथा लेखन एवं पाठन विषय पर चर्चा करेंगे। इसके दौरान 2.30 बजे से लघुकथा लेखन एवं पाठन पर चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.15 बजे से बेटी बचाओ विषय पर छात्रों द्वारा प्रहसन होगा। दोपहर 3.30 बजे से लघुकथाओं, बहस और अन्य कार्यक्रम के लिए पुरस्कार वितरण किया जायेगा। मंदसौर की वनस्पतियों और जीवों के प्रकाशन पर पुस्तक विमोचन किया जायेगा।
#सतमऊ #म #सहतय #महतसव #जनवर #स #दश #भर #क #दगगज #सहतयकर #हग #शमल #तयरय #पर #Mandsaur #News
#सतमऊ #म #सहतय #महतसव #जनवर #स #दश #भर #क #दगगज #सहतयकर #हग #शमल #तयरय #पर #Mandsaur #News
Source link