0

न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ: इस बार बदलेंगे समीकरण और चेहरे, 3 पैनल उतर सकते हैं – Bhopal News

मौसम बदलते ही नए शहर के सबसे बड़े बाजार न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। अस्सिटेंट रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी की महासंघ को भेजी गई चिट्ठी और महासंघ द्वारा बैठक का ऐलान करते ही हलचल भी तेज हो गई है। बाजार में चल रही त

.

इस बार 2 नहीं बल्कि 3 पैनल मैदान में उतर सकते हैं। पिछला चुनाव लड़ चुके दोनों पैनल इस बार भी प्रत्याशियों के पद और चेहरे बदलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले चुनाव में उतरे पूर्व अध्यक्ष सतीश गंगराड़े के संस्कार पैनल की तरफ से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

इस पैनल से पिछली बार मैदान में उतरे उम्मीदवार अजय देवनानी, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे पवन वरदानी इस बार भी चुनाव में उतर सकते हैं। मौजूदा अध्यक्ष संजय बलेचा की ओर से भी पैनल उतारा जाएगा।

मौजूदा उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता बताते हैं- वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 8 मार्च को पूरा हो जाएगा। नियमानुसार इस 8 मार्च तक नई कार्यकारिणी के चुनाव हो जाना चाहिए। मौजूदा कार्यकारिणी 8 मार्च 2022 को चुनी गई थी।

पिछले चुनाव में दो पैनल उतरे थे, यह नतीजे रहे थे 2022 में हुए पिछले चुनाव में बलेचा के परिवर्तन पैनल से उपाध्यक्ष पद के लिए उतरे प्रदीप गुप्ता, सचिव पद के लिए अजय अग्रवाल और सह सचिव पद के लिए शशांक जैन जीत गए थे। कोषाध्यक्ष पद के लिए रामअवतार अग्रवाल (लाला) विजयी हुए थे। मालूम हो कि संजय गंगराड़े 2015 से 2018 और 2018 से मार्च 2022 तक दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं।

फैक्ट फाइल

  • 1200 दुकानें न्यू मार्केट में सर्कल के अंदर और बाहर
  • 942 व्यापारी सदस्य थे पिछली बार
  • 16 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनी जाती है
  • 10 पदों के लिए चुनाव होता है
  • 5 पदाधिकारियों के लिए
  • 5 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए वोट डाले जाते हैं
  • 6 कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष मनोनीत कर सकते हैं

#नय #मरकट #वयपर #महसघ #इस #बर #बदलग #समकरण #और #चहर #पनल #उतर #सकत #ह #Bhopal #News
#नय #मरकट #वयपर #महसघ #इस #बर #बदलग #समकरण #और #चहर #पनल #उतर #सकत #ह #Bhopal #News

Source link