0

2 घंटे के भीतर दो बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, महिला-पुरुष टीम ने रचा इतिहास

2 घंटे के भीतर दो बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, महिला-पुरुष टीम ने रचा इतिहास

Last Updated:

India mens women team kho kho world cup champion:खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारत की बादशाहत रही. भारत की पुरुष और महिला टीम ने 2 घंटे के भीतर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. दोनों ने फाइनल में नेपाल को हराया. नई दिल्ली के…और पढ़ें

भारत एक ही दिन बना दो बार वर्ल्ड चैंपियन.

India mens women team kho kho world cup champion: मिट्टी के खेल कहे जाने वाले खो खो में भारत ने इतिहास रच दिया है. पहली बार आयोजित विश्व कप में भारत की पुरुष और महिला टीम एक साथ वर्ल्ड चैंपियन बनी. भारतीय खेलों के इतिहास में ऐसा कम मौका देखने को मिला है जब किसी एक वर्ल्ड कप में पुरुष और महिला टीम ने 2 घंटे के भीतर विश्व खिताब जीता हो. राजधानी के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में गजब का खेल दिखाया. पुरुष और महिला टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया. भारतीय पुरुष टीम ने रविवार रात खेले गए फाइनल में नेपाल पर शुरू से दबाव बनाए रखा.

भारतीय मेंस टीम ने फाइनल में नेपाल को 54-36 से पराजित किया. कप्तान प्रतीक वाइकर ने पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया. रामजी कश्यप ने अपने कप्तान के साथ मिलकर बेहतरीन खेल का मुजायरा किया. सुयश गारगाटे को बेस्ट अटैकर ऑफ द मैच चुना गया जबकि नेपाल के रोहित वर्मा को बेस्ट डिफेंडर चुना गया. भारतीय खिलाड़ी मेहुल को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. फाइनल में नेपाल की टीम टॉस जीतने में सफल रही.भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. टर्न 1 में भारतीय कुल 26 पॉइंट हासिल किए. टर्न 2 में मेजबान टीम ने अटैक करते हुए 26 अंक जोड़े. जबकि नेपाल की टीम ने 18 पॉइंट अर्जित किए.टर्न 3 में भारत ने 54 अंक का आंकड़ा छुआ. आखिरी टर्न में नेपाल की टीम 8 पॉइंट की हासिल कर सकी. भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की.

Kho Kho World Cup Final Result: भारत बना विश्व चैंपियन… महिलाओं के बाद पुरुष टीम ने लठ गाड़ दिया

दूसरी ओर, महिला टीम ने नेपाल को 78-40 से हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. भारतीय खिलाड़ियों ने गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश किया. नेपाल ने टॉस जीतकर भारत को अटैक करने का न्योता दिया. कप्तान प्रियांक इंगले के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआती टर्न में नेपाल को एक बार भी ड्रीम रन करने का मौका नहीं दिया और 34-0 की बढ़त बना ली.

महिला टीम ने इन टीमों को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी
नेपाल ने दूसरे टर्न में अटैक करते हुए 24 अंक बनाकर वापसी की लेकिन इस दौरान बी चैत्रा ने ड्रीम रन पूरा कर भारत को भी एक अंक दिलाया. मध्यांतर के बाद भारत की बढ़त 35-24 की हो गई. भारतीय टीम तीसरे टर्न में अटैक करते हुए मैच पर पूरी तरह से हावी हो गई. टीम ने 73-24 की बढ़त के साथ जीत को लगभग पक्का कर लिया. चैत्रा ने चौथे टर्न में भी ड्रीम रन से पांच अंक जुटा कर नेपाल के खिलाड़ियों को परेशान किया. नेपाल की टीम इस टर्न में 16 अंक ही जुटा सकी. भारतीय महिला टीम ने ग्रुप चरण में दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराया था.

20 टीमों ने लिया हिस्सा
मेंस खो खो वर्ल्ड कप में 20 जबकि महिला वर्ल्ड कप में 19 टीमों ने हिस्सा लिया. भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल, पेरू, ब्राजील और भूटान को हराते हुए खिताबी मुकाबले में पहुंची थी. ग्रुप मैच में भारत ने नेपाल को 42-37 से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. भारत दूसरे मैच में ब्राजील को 64-34 से हराया वहीं पेरू को 70-38 से धूल चटाई. भूटान को भारत ने 71-34 से हराया. क्वार्टर फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 100-40 से मात दी वहीं सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 60-18 से हराया.

homesports

2 घंटे के भीतर दो बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, महिला-पुरुष टीम ने रचा इतिहास

[full content]

Source link
#घट #क #भतर #द #बर #वरलड #चपयन #बन #भरत #महलपरष #टम #न #रच #इतहस