इंदौर के सदर बाजार इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़कर एक दुकान और एटीएम में जा घुसी। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए।
.
कार में सवार पांच में से दो युवक मौके से भाग गए, जबकि तीन को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह हादसा सदर बाजार इलाके की बाम्हबाग कॉलोनी में रात करीब ढाई बजे हुआ। स्थानीय निवासी किरण दासी ने बताया कि उनकी कास्मेटिक्स शॉप के पास एक तेज रफ्तार कार (MP09CR4633) ने तीन एक्टिवा और एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। इसके बाद कार दुकान के फुटपाथ पर चढ़ते हुए एटीएम में जा घुसी।
लापरवाही और नशे की हालत
रहवासियों के मुताबिक, कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से अधिक थी। कार में सवार सभी पांच युवक नशे की हालत में थे। हादसे के बाद दो युवक भाग गए, लेकिन गुस्साए लोगों ने तीन युवकों को पकड़ लिया। इनमें से एक युवक का नाम आदित्य बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है। हादसे में भारी नुकसान हुआ हैं।
#नश #म #क #रफतर #स #कर #दडई #चर #गडय #क #रद #एटएम #और #कसमटकस #शप #म #घस #द #यवक #पकड़ए #Indore #News
#नश #म #क #रफतर #स #कर #दडई #चर #गडय #क #रद #एटएम #और #कसमटकस #शप #म #घस #द #यवक #पकड़ए #Indore #News
Source link