इंदौर में एक फोटोग्राफर ने अपनी पत्नी और सास और सालियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसने अपने सुसाइड नोट में बताया कि उसकी पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना का केस लगाया था और पुलिसवाले भी उसे प्रताड़ित कर रहे थे।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 23 Jan 2025 10:54:40 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Jan 2025 11:03:36 AM (IST)
HighLights
- अतुल सुभाष जैसी है फोटोग्राफर नितिन की दास्तां।
- 14 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर घर में फांसी लगाई।
- राजस्थान पुलिस ने 50 हजार रुपये की डिमांड की थी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। नितिन पड़ियार (इवेंट फोटोग्राफर) आत्महत्या केस बेंगलुरु के अतुल सुभाष (इंजीनियर) से मिलती-जुलती है। नितिन पत्नी हर्षा, साली मीनाक्षी, वर्षा और सास सीता से तंग आ चुका था। उस पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवा दिया।
राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी भी नितिन को थाने बुलाकर प्रताड़ित करने लगे। न्यू गोविंद कॉलोनी (बाणगंगा) निवासी 27 वर्षीय नितिन बाबूलाल पड़ियार फोटोग्राफी के साथ कैफे चलाता था। उसने सोमवार रात 14 पन्नों का सुसाइड नोट लिख कर घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
लव मैरिज की थी, शादी के 6 महीने बाद ही परेशान करने लगी
नितिन के भाई सूरज के मुताबिक उसने हर्षा से प्रेम विवाह किया था। हर्षा शादी के छह माह बाद ही परेशान करने लगी। परिवार से अलग कर दिया। गुस्सा कर मायके (राजस्थान) चली गई। हर्षा ने नितिन (पति), सूरज (जेठ), राधा (सास) दहेज प्रताड़ना का केस लगाया और समझौता के लिए 20 लाख रुपये मांगने लगी।
पुलिसवाले राधा और सूरज को बाहर करने के बदले नितिन से 50 हजार रुपये मांगते थे। टीआई सियारामसिंह गुर्जर के मुताबिक स्वजन के कथन ले रहे हैं। राजस्थान में दर्ज केस की भी जानकारी लेंगे। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
मेरी मौत का कारण सिर्फ पत्नी-सास और दो सालियां
मैं नितिन पड़ियार आत्महत्या कर रहा हूं। हर्षा मुझे और परिवार को झूठे केस में फंसा चुकी है। उससे अगस्त 2019 में प्रेम विवाह किया था। परिवार राजी न होने के कारण दोनों ने भाग कर विवाह किया। दो माह बाद मेरे परिवार ने तो अपना लिया मगर सास (सीता) इससे खुश नहीं थी। मेरी मौत का कारण सीता, हर्षा, वर्षा और मीनाक्षी है।
हर्षा मेरे परिवार से झगड़ा करती थी। उसके कारण मुझे परिवार से अलग होना पड़ा। वह सुबह 11.30 बजे सोकर उठती थी। कई बार मुझे भूखे ही ऑफिस जाना पड़ता था। हर्षा गर्भवती हुई तो उसकी मां ने कहा कि नितिन के बच्चे से कोई संबंध नहीं है। वह गोदभराई की रस्म में भी नहीं आई।
हर्षा के कहने पर लोन ले लिया। बिजनेस किया, मगर नुकसान हो गया। चार मार्च 2023 को वह मीनाक्षी के साथ जोधपुर(राजस्थान) चली गई। हनी (बेटे) की याद आने पर वापस आने का कहा तो बोली परिवार से अलग रहने पर ही लौटेगी। उसने नंबर ब्लाक कर दिए।
मजबूर होकर अलग रहने की शर्त मानना पड़ी। हर्षा की मां ने मुझसे 20 लाख रुपये मांगे। उसने दहेज प्रताड़ना का केस लगा दिया। पुलिसवालों ने मुझे, भैया और मम्मी को बहुत डराया। हर महीने कोर्ट की तारीखों पर जाना पड़ता था। राजस्थान पुलिस के थानेदार ने भैया का नाम केस से बाहर करने के लिए 50 हजार रुपये मांगे। मारपीट भी की। (जैसा नितिन ने सुसाइड नोट में लिखा)
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-photographer-killed-himself-due-to-harassment-by-wife-and-in-laws-rajasthan-police-was-also-demanding-money-8377803
#पतन #स #परशन #हकर #फटगरफर #न #द #थ #जन #अब #पत #चल #रजसथन #पलस #भ #मग #रह #थ #रपय