इंदौर के खुड़ैल इलाके में गुरुवार दोपहर एक तेंदुआ निर्माणाधीन मकान में बैठा हुआ दिखाई दिया। उसे भगाने की कोशिश में वहां भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। सोशल मीडिया पर तेंदुए के वीडियो भी वायरल हो र
.
यह घटना ग्राम देवगुराड़िया के मानसरोवर नगर की बताई जा रही है। वहां एक निर्माणाधीन मकान में तेंदुए को काम कर रहे मजदूरों ने देखा। जब तेंदुए को भगाने की कोशिश की गई, तो उसने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई लोगों ने तेंदुए के वीडियो भी बनाए।
घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेस्ट विभाग को भी इसकी जानकारी दी। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पास ही स्थित रालामंडल के जंगल से तेंदुए के आने की संभावना जताई जा रही है।
#इदर #क #दवगरडय #इलक #म #घस #तदआ #भगन #क #कशश #म #मच #भगदड #फरसट #क #टम #मक #पर #पहच #Indore #News
#इदर #क #दवगरडय #इलक #म #घस #तदआ #भगन #क #कशश #म #मच #भगदड #फरसट #क #टम #मक #पर #पहच #Indore #News
Source link