भुवनेश शर्मा पिपरई थाना प्रभारी बने।
अशोकनगर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने गुरुवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। इस फेरबदल में थाना प्रभारी से लेकर आरक्षक स्तर तक के कुल 32 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं।
.
महत्वपूर्ण बदलावों में पिपरई थाने के वर्तमान प्रभारी हुकुम सिंह मीना को पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि उनकी जगह उप निरीक्षक भुवनेश शर्मा को नया थाना प्रभारी पिपरई नियुक्त किया गया है। अन्य प्रमुख नियुक्तियों में नरेश रावत को डीसीबी/डीसीआरबी/प्रभारी डीपीओ का दायित्व सौंपा गया है।
स्थानांतरण आदेश में चौकी प्रभारियों में भी बदलाव किया गया है। उप निरीक्षक जुली रघुवंशी को चंदेरी के विक्रमपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा, एएसआई लल्लू राम दांगी को थाना सहराई, माइकल अमरजीत खलको को मुंगावली थाना, जय सिंह गौर को ईसागढ़ थाना और दिनेश शर्मा को देहात थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
यातायात विभाग में भी कई नई नियुक्तियां की गई हैं, जिसमें अर्जुन राजपूत, मंगल सिंह, जीशान खान और रंजीत गुर्जर को शामिल किया गया है।
#अशकनगर #पलस #म #बड #फरबदल #पलसकरमय #क #तबदल #पपरई #थन #म #भवनश #शरम #नए #परभर #बन #Ashoknagar #News
#अशकनगर #पलस #म #बड #फरबदल #पलसकरमय #क #तबदल #पपरई #थन #म #भवनश #शरम #नए #परभर #बन #Ashoknagar #News
Source link