परिवार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महिलाओं की तलाश की। शंका के आधार पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक बालिका को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में हिरासत में ली गई महिलाएं चोरी करने से इंकार कर रही हैं।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 23 Jan 2025 07:05:08 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Jan 2025 07:16:45 PM (IST)
HighLights
- गणेश तलाई में दिनदहाड़े वारदात, डॉक्टर के घर चोरों ने किया हाथ साफ।
- कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक बालिका को हिरासत में लिया है।
- सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाएं एक बालिका के साथ घर में घुसती हुई दिखीं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। शहर में बदमाशों के साथ ही महिला गैंग भी सक्रिय है, जो मौका मिलते ही घरों में घुसकर चोरियां कर रही हैं। शहर में महिलाओं की गैंग दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रही हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेश तलाई में भी सामने आया है। यहां एक डाॅक्टर दंपती घर में सोया रहा और दो महिलाएं एक बालिका को लेकर घर में घुस गई। डाॅक्टर का आरोप है कि इन्हीं महिलाओं ने उनकी पेंट में से 50 हजार रुपये नकदी और घर के दूसरे कमरे में रखा मोबाइल चुरा लिया।
यह है पूरा मामला
मामला गणेश तलाई का है। पीड़ित वसीम खान गुरुवार को कोतवाली थाने शिकायत लेकर पहुंचे।उन्होंने पुलिस को बताया कि घर में हम चार लोग रहते हैं। पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे भी है। सुबह एक बालिका स्कूल जाने के लिए उठी। उसके आटो वाला किराया मांग रहा था। तभी उसकी मां रुपये लेने के लिए घर में आई और पेंट देखी तो उसमें रुपये नहीं थे। पेंट से 50 हजार रुपये गायब थे, दूसरे कमरे में रखा मोबाइल भी नहीं मिला। इस पर मुझे शंका हुई तो पास में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे।
- इसमें दो महिलाएं एक 10 से 12 साल की बालिका के साथ घर में घुसती हुई नजर आई।
- वहीं महिलाएं और बालिका घर के बाहर भी निकलते हुए फुटेज में दिखी।
- उनके पास एक बैग था, फुटेज देखने के बाद पुलिस को घटना बताई। महिलाओं की तलाश हमारे स्वजन भी कर रहे थे।
- सूचना मिली कि महिलाएं पार्वती बाई धर्मशाला में घुसते हुए दिखी है।
- इस पर पुलिस ने एक जवान को भेजा और शंका के आधार पर तीनों को हिरासत में लिया। थाने में तीनों से पूछताछ चल रही है।
- मोघट थाना क्षेत्र के गुलशन नगर में भी एक सुने घर में चोरी की वारदात हुई। पीड़ित जुनैद निवासी गुलशन नगर ने बताया कि गुरुवार सुबह मुझे घर के ताते टूटने की सूचना मिली थी।
- पीड़ित ने बताया कि हमारा हातमपुरा में एक ओर मकान है, जहां हम लोग गए हुए थे। पड़ोसियों की सूचना पर गुलशन नगर वाले घर में आकर देखा तो यहां के ताले टूटे हुए थे।
- अंदर देखा तो अलमारी का लाकर टूटा था। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां जांच शुरु की। पीड़ित ने बताया कि नकदी और जेवर घर में गायब है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhandwa-family-was-sleeping-in-house-two-women-came-and-took-away-50-thousand-rupees-and-mobile-from-pants-8377867
#घर #म #सय #रह #परवर #द #महलए #आई #पट #म #स #हजर #नकद #व #मबइल #ल #गई