वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया: सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाह तेज; दावा- दोनों अलग-अलग रह रहे
- Hindi News
- Sports
- Virender Sehwag, Aarti Ahlawat Separate After 20 Years Of Marriage; Sources Say Couple Living Apart
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वीरेंद्र सहवाग ने साल 2004 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। (फाइल फोटो)
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर पत्नी आरती को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके तलाक की खबरें तेज हो गई हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों कई महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक की संभावना है।
वीरेंद्र सहवाग ने साल 2004 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। 2007 में आर्यवीर और 2010 में वेदांत का जन्म हुआ था।
सहवाग ने फैमली की तस्वीर पोस्ट की, लेकिन पत्नी नहीं दो सप्ताह पहले वीरेंद्र सहवाग पलक्कड़ में विश्व नागयक्षी मंदिर गए थे। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। हालांकि, उनमें आरती कहीं नजर नहीं आईं।
इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर आखिरी तस्वीर अपने परिवार की दीपावली 2024 पर पोस्ट की थी। उन तस्वीरों में सहवाग के अलावा उनका बेटा और मां नजर आई, लेकिन पत्नी आरती अहलावत नजर नहीं आईं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि लंबे समय से चली आ रही इस कपल की साझेदारी अब टूटने की कगार पर है।
वीरेंद्र सहवाग ने यह तस्वीर दीवाली 2024 में पोस्ट की थी।
बचपन की दोस्त थीं आरती वीरेंद्र सहवाग ने बचपन की दोस्त आरती अहलावत से 22 अप्रैल 2004 को शादी की थी। सहवाग आरती को पहली बार तब मिले थे जब वह महज 7 साल के थे, जबकि आरती 5 साल की थीं। 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलने में 14 साल लग गए थे।
वीरेंद्र सहवाग ने एक बार बताया था कि मई 2002 में आरती को मजाकिया लहजे में प्रपोज किया था। वहीं, आरती ने इसे असल प्रपोजल समझकर तुरंत हां कह दिया। दोनों ने 5 साल एक-दूसरे को डेट किया। 2004 में दोनों ने शादी कर ली।
2020 में मैरिज एनिवर्सरी पर वीरू ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
कौन हैं आरती अहलावत? 16 दिसंबर 1980 को जन्मीं आरती ने लेडी इरविन सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन से शिक्षा प्राप्त की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया। साल 2000 के आसपास सहवाग और उनकी लव स्टोरी चली और फिर 2004 में दोनों ने पूर्व वित्त मंत्री और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के चेयरमैन रहे अरुण जेटली के आवास पर शादी की थी।
————————————————————-
ये खबर भी पढ़ें…
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें, दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया; चहल ने फोटोज भी डिलीट की
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें हैं। इन खबरों को हवा तब मिली जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। चहल ने धनश्री के साथ वाली सभी फोटोज भी डिलीट कर दी हैं। धनश्री ने चहल को अनफॉलो तो किया है, लेकिन उनकी तस्वीरें नहीं हटाई हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक तलाक तय है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। पूरी खबर पढ़ें…
[full content]
Source link
#वरदर #सहवग #न #पतन #आरत #क #इसटगरम #पर #अनफल #कय #सशल #मडय #पर #तलक #क #अफवह #तज #दव #दन #अलगअलग #रह #रह