0

विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर विरोध: आरोप- छत्रपति संभाजी महाराज को नाचते दिखाया गया; 14 फरवरी को रिलीज होगी पिक्चर

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर विरोध हो रहा है। दरअसल, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए विक्की कौशल डांस करते दिखे हैं। इस पर राज्यसभा सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते दिखाना बेहद गलत है। उन्हें लेजिम (म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट) बजाते दिखाना फिर भी ठीक है, लेकिन उन्हें नाचते हुए दिखाया गया है। कितनी सिनेमाई स्वतंत्रता ली जा सकती है, इसकी भी सीमाएं हैं। यह खुशी की बात है कि छावा संभाजी राजे के जीवन पर फिल्म बन रही है।

तृप्ति देसाई बोलीं- डांस वाला सीन नहीं हटा तो और विरोध होगा

सोशल एक्टिविस्ट तृप्ति देसाई ने भी फिल्म का विरोध किया है। उन्होंने कहा है, ‘छत्रपति संभाजी महाराज की लाइफ पर फिल्म आ रही है, यह बहुत ही अच्छी बात है। फिल्म के ट्रेलर में संभाजी महाराज नाचते हुए दिखे हैं, जो बिल्कुल गलत है। संभाजी महाराज शूरवीर छत्रपति थे। संभाजी महाराज को जो लोग मानते हैं, उन्हें इससे ठेस पहुंची है। इसी वजह से हम फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा- फिल्म आ रही है, हम इसका अभिनंदन भी करते हैं। लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। विक्की कौशल ने भी अच्छा काम किया है। लेकिन डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को डांस वाला सीन कट कर देना चाहिए। या फिर मेकर्स को यह फिल्म एक बार हिस्ट्री के जानकार को भी दिखानी चाहिए। अगर यह फिल्म ऐसे ही रिलीज हो गई तो मेकर्स को बहुत विरोध झेलना पड़ सकता है। हम भी विरोध के लिए सड़क पर उतर सकते हैं।

14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह खबर लगातार अपडेट हो रही है…

खबरें और भी हैं…

Source link
#वकक #कशल #क #फलम #छव #क #लकर #वरध #आरप #छतरपत #सभज #महरज #क #नचत #दखय #गय #फरवर #क #रलज #हग #पकचर
2025-01-24 07:26:05
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fvicky-kaushal-chhaava-protest-update-chhatrapati-sambhaji-maharaj-134349235.html