0

मतदाता दिवस कल, आज ही मनाया: धर्म, जाति, समुदाय या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ – Bhopal News

राजधानी में अधिकारी- कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाते अपर मुख्य सचिव वन विभाग अशोक बर्णवाल।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन शनिवार होने के कारण सरकारी छुट्टी के चलते इसे आज ही मनाया गया। प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टरों और उनके प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों और अधिकारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

.

भोपाल में मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में अपर मुख्य सचिव वन विभाग, अशोक बर्णवाल ने शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना था। शासकीय कार्य दिवस न होने के कारण यह शपथ आज ली गई है।

भोपाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की गरिमा को सुनिश्चित करने और धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय या अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

इस मौके पर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग अनिल सुचारी समेत मंत्रालय और सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

#मतदत #दवस #कल #आज #ह #मनय #धरम #जत #समदय #य #परलभन #स #परभवत #हए #बन #मतधकर #क #परयग #करन #क #शपथ #Bhopal #News
#मतदत #दवस #कल #आज #ह #मनय #धरम #जत #समदय #य #परलभन #स #परभवत #हए #बन #मतधकर #क #परयग #करन #क #शपथ #Bhopal #News

Source link