0

दूसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान: तेज गेंदबाज एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स को मौका; कल भारत से चेन्नई में मुकाबला

दूसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान: तेज गेंदबाज एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स को मौका; कल भारत से चेन्नई में मुकाबला

चेन्नई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रायडन कार्स ने इंग्लैंड के लिए 4 टी-20I में 6 विकेट ले चुके हैं।

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है। मैच 25 जनवरी को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाना है।

कप्तान जोस बटलर ने टीम में एक बदलाव किया है। गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया है। कोलकाता में सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड को 7 विकेट हार मिली थी।

कार्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया ब्रायडन कार्स ने इंग्लैंड के लिए टी-20I में डेब्यू 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। कार्स ने अब तक 4 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 6 विकेट लिए हैं। कार्स पर मई 2024 में सट्टेबाजी के मामले में दोषी पाए जाने के बाद 3 महीने का बैन लगाया गया था। कार्स ने 2017 से 2019 के बीच काउंटी क्रिकेट के कई मैचों पर दांव लगाया था।

एटकिंसन खराब प्रदर्शन से बाहर पहले टी20 मैच में एटकिंसन का प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने 2 ओवरों में 38 रन दिए थे। बुधवार को पहले मैच में हार झेलने के बाद मेहमान टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी की विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी 12 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।

गस एटकिंसन ने पहले टी-20 में 19 की इकोनॉमी से 38 रन दिए थे।

गस एटकिंसन ने पहले टी-20 में 19 की इकोनॉमी से 38 रन दिए थे।

आगामी मैचों का आकलन करेंगे: बटलर हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि वे सीरीज के आगामी मैचों के लिए सिचुएशन को समझेंगे। उन्होंने आगे कहा था, जोफ्रा ने शानदार गेंदबाजी की। मार्क वुड भी तेज बॉल डाल रहे थे। कप्तान जोस बटलर ने कोलकाता में शानदार 68 रन बनाए थे। जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए थे।

वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड की टीम को 132 पर ऑल-आउट कर दिया था। उन्होंने 3 विकेट लिए थे। बाद में भारत ने तेजी से बैटिंग की और 12.5 ओवर ही 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

टीम से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद पर 79 रन बनाए। उन्होंने पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए।

दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#दसर #ट20 #क #लए #इगलड #टम #क #ऐलन #तज #गदबज #एटकसन #क #जगह #बरयडन #करस #क #मक #कल #भरत #स #चननई #म #मकबल