0

Jio SoundPay: दुकानदारों को Jio का तोहफा! फ्री में मिलेगा UPI पेमेंट अलर्ट, होगी Rs 1500 की बचत!

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्राहकों/दुकानदारों को एक बड़ा तोहफा दिया है। जियो ने अपनी जियोसाउंडपे (Jio SoundPay) सर्विस लॉन्च की है। जियोसाउंडपे के जरिए यूजर्स अब UPI पेमेंट्स का अलर्ट अपने फोन पर ही पा सकेंगे। अभी तक आपने देखा होगा कि जब आप किसी दुकान, स्टोर आदि पर जाकर UPI पेमेंट करते हैं तो एक साउंडबॉक्स अलग से वहां पर रहता है, जिसमें यूपीआई पेमेंट का अलर्ट मिलता है। लेकिन Jio SoundPay के माध्यम से अब फोन पर ही यह साउंड अलर्ट मिलेगा और किसी साउंडबॉक्स की जरूरत नहीं होगी। 

Jio SoundPay सर्विस JioBharat फोन पर फ्री रहेगी। यूजर बिना किसी साउंड बॉक्स की जरूरत के पेमेंट अलर्ट रिसीव कर सकेंगे। किसी फोन पर इस तरह की सुविधा पहली बार भारत में शुरू की गई है। इसका सीधा लाभ देशभर के 5 करोड़ से अधिक व्यापारियों को मिलेगा। कंपनी ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर इसे लॉन्च किया है और इसमें  वंदे मातरम जैसे खास धुनें भी जोड़ी गई हैं। 

Jio SoundPay कैसे करेगा काम
Jio SoundPay किसी भी यूपीआई पेमेंट का तुरंत अलर्ट देगा जो कि एक से अधिक भाषाओं में सुना जा सकता है। छोटे दुकानदारों, किराना स्टोर्स, सब्जी विक्रेता आदि के लिए यह सुविधा काफी उपयोगी होगी और यूजर इसके माध्यम से 1,500 रुपये तक बचा सकेंगे। वर्तमान में साउंड बॉक्स के लिए प्रति महीना लगभग 125 रुपये का चार्ज देना होता है। लेकिन जियोसाउंडपे फ्री सर्विस है। इसमें न तो साउंडबॉक्स चाहिए और न ही कोई कीमत चुकानी है। फोन पर ही यूजर को साउंड पेमेंट अलर्ट मिल जाएगा। 

जियो भारत फोन पर सर्विस फ्री रहेगी। फोन को मात्र 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यदि दुकानदार नया फोन भी खरीदता है तो लगभग 6 महीने में इसकी पूरी कीमत वसूल सकता है क्योंकि जियोसाउंडपे तो फ्री ही रहेगा। जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, “जियो का हमेशा से उद्देश्य हर भारतीय को टेक्नोलॉजी के जरिए सशक्त बनाना है। जियो भारत फोन पर मुफ्त जियोसाउंडपे सुविधा और वंदे मातरम की भावपूर्ण प्रस्तुति के जरिए हम भारत की भावना का सम्मान कर रहे हैं और एक सच्चे डिजिटल भारत के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत कर रहे हैं।”
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Jio #SoundPay #दकनदर #क #Jio #क #तहफ #फर #म #मलग #UPI #पमट #अलरट #हग #क #बचत
2025-01-25 03:48:19
[source_url_encoded