नासा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, सभी सेलिब्रेट करने वालों को हैपी दिवाली। @NASAHubble ने रोशनी के खगोलीय उत्सव को कैद किया है। यह एक गोलाकार क्लस्टर है, जो पृथ्वी से 30 हजार प्रकाशवर्ष दूर हमारी आकाशगंगा के नजदीक घने और धूल से भरे हुए केंद्र के पास है।
नासा ने यह भी बताया कि इस क्लस्टर में नए और पुराने दोनों तरह के तारे हैं। एजेंसी ने दावा किया कि कुछ तारे तो 12 अरब साल से लेकर लगभग 2 अरब साल पुराने हैं। नासा ने लिखा कि फ्रेम के सेंटर में तारों का एक गोलाकार ग्रुप है, जिसमें कई पीले तारे एकसाथ घिरे हैं। दिवाली पर शेयर की गई यह तस्वीर इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रही है। लोगों ने नासा को थैंक्यू लिखा। एक यूजर ने कहा कि उसे तारों से बहुत प्यार है। यह तस्वीर वाकई काफी खूबसूरत है।
नासा का हबल टेलीस्कोप उसके सबसे बेहतरीन टेलीस्कोपों में से एक है। इसे साल 1990 में लॉन्च किया गया था। तब से अबतक इस स्पेस ऑब्जर्वेट्री ने ब्रह्मांड की अनदेखी तस्वीरों से दुनिया को रू-ब-रू करवाया है। इसने हमारी पृथ्वी की करीब पौने दो लाख बार परिक्रमा की है और 4 अरब मील से ज्यादा का सफर पूरा किया है।
साल 2021 में नासा ने जेम्स वेब टेलीस्कोप को लॉन्च किया था। यह आने वाले वर्षों में हबल टेलीस्कोप को रिप्लेस करेगा। हालांकि हबल की कई तस्वीरें आज भी मिसाल हैं और कोई अन्य टेलीस्कोप उसकी क्वॉलिटी का मुकाबला नहीं कर पाया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#NASA #क #दवल #गफट #पथव #स #हजर #परकश #वरष #दर #मजद #तर #क #कय #कद #दख
2023-11-16 04:24:39
[source_url_encoded