0

रोपवे से ओंकार पर्वत से सीधा जुड़ेगा सिद्धवरकूट, 35 किमी के चक्कर से मिलेगा छुटकारा

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से जैन तीर्थ सिद्धवरकूट की यात्रा श्रद्धालु आसानी से कर सकेंगे। लोक निर्माण विभाग के सेतु निगम ने 38 करोड़ रुपये की लागत से रोप वे का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इससे पर्यटन को बढ़ावा और पर्यटकों को सुविधा होगी।

By Manish Kare

Publish Date: Sun, 26 Jan 2025 06:00:00 AM (IST)

Updated Date: Sun, 26 Jan 2025 08:18:37 AM (IST)

पर्वतमाला परियोजना में ओंकारेश्वर में बनाया जाएगा रोप वे।

HighLights

  1. ओंकारेश्वर से सैलानी टापू को भी रोपवे से जोड़ा जाएगा।
  2. सिंहस्थ में भीड़ को नियंत्रित करने में रोपवे से होगी मदद।
  3. सिद्धवरकूट जैन धर्मावलंबियों का एक प्रमुख तीर्थस्थल है।

मनीष करे, नईदुनिया, खंडवा। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से जैन तीर्थ सिद्धवरकूट की यात्रा श्रद्धालु आसानी से कर सकेंगे। दो प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र आपस में जुड़ने से पर्यटन को बढ़ावा और पर्यटकों को सुविधा होगी। लोक निर्माण विभाग के सेतु निगम ने 38 करोड़ रुपये की लागत से रोप वे (पैदल पुल) का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

शासन से हरी झंडी के बाद विभाग को प्रशासकीय स्वीकृति का इंतजार है। करीब दो वर्ष पूर्व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पर्वतमाला परियोजना अंतर्गत इसकी घोषणा की थी। इसके अलावा ओंकारेश्वर से सैलानी टापू को भी रोपवे से जोड़ा जाएगा।

भीड़ को कंट्रोल करने में रोपवे की मदद मिलेगी

naidunia_image

सिंहस्थ में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में भी रोपवे कारगर साबित होगा। प्रदेश के शहरी और धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने और पर्यटकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश में रोपवे निर्माण योजना शुरू की गई है।

यात्रियों को हो रही परेशानी

इसके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री द्वारा प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थल उज्जैन सहित 17 स्थानों पर रोपवे की घोषणा की थी। ओंकारेश्वर में नर्मदा-कावेरी नदी पर पुल नहीं होने से सिद्धवरकूट से ओंकारेश्वर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है।

वैसे यह दूरी मात्र दो किलोमीटर है लेकिन पुल के अभाव में लोगों को करीब 35 किलोमीटर घूमकर ओंकारेश्वर पहुंचना पड़ रहा है। नदी पर पुल बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन अभी किसी भी स्तर से ध्यान नहीं दिया जा रहा था। ओंकारेश्वर बांध निर्माण के समय यहां पुल बनाने का निर्णय हुआ था।

naidunia_image

बड़ी संख्या में सिद्धवरकूट आते हैं श्रद्धालु

सिद्धवरकूट जैन धर्मावलंबियों का प्रमुख तीर्थस्थल है। जैन समाज के सुनील जैन ने बताया कि पूरे देश से हजारों जैन समाज के लोग ओंकारेश्वर आते हैं। यहां नर्मदा स्नान और दर्शन के पश्चात श्रद्धालु बांध के रास्ते सिद्धवरकूट पहुंच सकते है, लेकिन ओंकारेश्वर बांध के रास्ते सिद्धवरकूट जाने वाले यात्रियों को अनुमति जरूरी है। ऐसे में लोगों को मोरटक्का, बड़वाह होते हुए करीब 35 किलोमीटर घूमकर सिद्धवरकूट पहुंचना पड़ता है।

नाव का लेना पड़ता है सहारा

श्रद्धालुओं के अलावा सिद्घवरकूट, बखतगढ़, सैलानी के ग्रामीण और विद्यार्थी पढ़ाई के लिए ओंकारेश्वर आवाजाही करते है। पुल के अभाव में नर्मदा-कावेरी नदी नाव से पार कर ओंकारेश्वर पहुंचना पड़ता है। वर्षा काल में समस्या और खतरा बढ़ जाता है रोपवे लगने से ग्रामीणों को भी आवाजाही में सुविधा होगी।

naidunia_image

स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा

ओंकार पर्वत से सिद्धवरकूट के नर्मदा घाट तक 320 मीटर लंबा और 5.5 मीटर चौड़ा रोपवे पैदल पुल का निर्माण करीब 38 करोड़ की लागत से प्रस्तावित है। सिंहस्थ के विकास कार्यों में इसे शामिल किया गया है। प्रस्ताव शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। – प्रतीक मंडलोई, उपयंत्री सेतु निगम, खंडवा

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhandwa-ropeway-will-connect-omkareshwar-and-siddhvarkoot-reduce-travel-distance-8378104
#रपव #स #ओकर #परवत #स #सध #जडग #सदधवरकट #कम #क #चककर #स #मलग #छटकर