मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक अनोखी पहल शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य केवल बेटियों वाले परिवारों को सशक्त बनाना है। इस पहल के तहत, ऐसे परिवारों को विभिन्न सुविधाओं में छूट दी जाएगी, जैसे कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, और रेस्टोरेंट में छूट।
By vijaykumar vishnoi
Publish Date: Sun, 26 Jan 2025 11:38:08 AM (IST)
Updated Date: Sun, 26 Jan 2025 11:42:08 AM (IST)
HighLights
- हरदा जिले में बेटियों के परिवारों को मिलेगी विशेष सुविधाएं।
- कीर्ति कार्ड के माध्यम से परिवारों को मिलेगी छूट की सुविधा।
- रेवा शक्ति अभियान से जुड़कर परिवारों को मिलेगा सम्मान।
विजय विश्नोई, नईदुनिया, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बेटियों को सशक्तीकरण का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। जिले में प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे रेवा शक्ति अभियान का उद्देश्य ऐसे परिवारों को सम्मानित महसूस कराना है, जिनके यहां संतान के रूप में केवल बेटियां हैं।
जिला प्रशासन ऐसे परिवारों को एक कीर्ति कार्ड जारी कर रहा है। इस कार्ड के आधार पर ऐसे परिवार जिले के चुनिंदा स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस, होटल, रेस्टोरेंट, सुपर मार्केट और किराना की दुकानों पर दो से 25 प्रतिशत तक छूट ले पाएंगे।
हरदा को कहा जाता है एमपी का मिनी पंजाब
दरअसल, अपनी उपजाऊ जमीन और उन्नत खेती के लिए मध्य प्रदेश का मिनी पंजाब कहा जाने वाला हरदा जिला बिगड़ते लिंगानुपात की वजह से चिंता में है। यहां छह वर्ष आयु वर्ग तक के प्रत्येक एक हजार बालकों की तुलना में बालिकाओं की संख्या 894 रह गई है।
इस स्थिति में सुधार के लिए हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने यह अनूठी पहल की है। इसके तहत केवल बालिका संतान वाले परिवारों का डाटर्स क्लब गठित किया गया है।
कीर्ति कार्ड नाम से जारी हुआ आईडी
इसमें अब तक 1300 से अधिक परिवार पंजीयन करा चुके हैं। इन परिवारों को एक कीर्ति कार्ड के नाम से एक परिचयपत्र जारी किया जा रहा है। योजना है कि इस कार्ड धारक को सरकारी कार्यालयों, जनसुनवाई आदि में भी प्राथमिकता दी जाएगी।
25 प्रतिशत तक की छूट
यही नहीं, निजी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस, सुपर मार्केट, किराना स्टोर, होटल, रेस्टोरेंट और पर्यटन केंद्रों पर इस क्लब से जुड़े लोगों को दो प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इस अभियान से जुड़ रहे प्रतिष्ठानों को भी रेवा मित्र प्रमाणपत्र जारी किया जा रहा है। यह प्रमाणपत्र वे अपने संस्थान के डिस्प्ले पर लगा रहे हैं, ताकि पता चले कि यहां योजना के तहत छूट मिलेगी।
सोसाइटी फार प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राजपूत ने कहा इस अभियान में केवल बालिका संतान वाले परिवारों को हरदा जिले के 217 स्कूलों के साथ ही मध्य प्रदेश के सभी जिलों में भी निजी स्कूल के शुल्क में छूट दिलाई जाएगी।
इन प्रतिष्ठानों ने की छूट की घोषणा
- 33 निजी स्कूल शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट देंगे।
- 4 निजी महाविद्यालय शुल्क में 5 प्रतिशत छूट देंगे।
- 8 होटलों में भोजन के बिल पर 10 प्रतिशत छूट मिलेगा।
- 4 डिपार्टमेंटल स्टोर्स ने 2 से 5 प्रतिशत छूट।
- 7 निजी अस्पतालों में 10 प्रतिशत छूट।
- 5 बस संचालक 10 से 20 प्रतिशत तक छूट देंगे।
- 1 मसाला उद्योग 25 प्रतिशत छूट देगा।
- खिरकिया के 2 पेथोलाजी लेब संचालकों ने 5 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।
दूसरे जिलों के प्रतिष्ठान भी जुड़ रहे हैं
जिला प्रशासन का कहना है कि रेवा शक्ति अभियान केवल हरदा ही नहीं प्रदेश के भोपाल, इंदौर, पचमढ़ी, ओरछा जैसे अन्य शहरों से भी चलाया जाएगा।
बातचीत के बाद वहां के भी कई प्रतिष्ठान इस अभियान को समर्थन दे रहे हैं। पचमढ़ी के 6 होटल व्यवसायियों ने 10 से 20 प्रतिशत डिस्काउंट देने पर सहमति दी है।
बेटियों को प्रोत्साहित करना
अभियान का मकसद बेटियों को प्रोत्साहित करना है। उनके स्वजन को सम्मानित महसूस कराएंगे तो लोग बेटियों को बोझ की तरह नहीं देखेंगे। लोगों का मन बदला तो लिंगानुपात में सुधार होगा। -आदित्य सिंह, कलेक्टर, हरदा
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fharda-mp-harda-district-launches-unique-initiative-to-empower-families-with-only-daughters-8378140
#एमप #क #हरद #म #कवल #बटय #वल #परवर #क #सकल #कलज #रसटरट #बस #और #करन #म #छट