0

सतना में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने फहराया तिरंगा: परेड की ली सलामी, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां – Maihar News

नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्य मंत्री ने परेड की सलामी ली।

सतना में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में भव्य रूप से मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउंड सिविल लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश की नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सल

.

फूलों से सजी जिप्सी में सवार हो कर परेड की सलामी लेती राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी

योजनाओं पर आधारित रही झांकियां

कार्यक्रम में राज्यपाल के अभिभाषण का वाचन किया गया। पुलिस बैंड की आकर्षक प्रस्तुति के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली गईं। शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुती से समारोह की शोभा बढ़ाई। राज्य मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया

शाम को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

समारोह में महापौर योगेश ताम्रकार, पूर्व महापौर ममता पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय, कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी भवनों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया। शाम को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

बच्चों ने प्रस्तुत की सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति की झलक

बच्चों ने प्रस्तुत की सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति की झलक

#सतन #म #रजय #मतर #परतम #बगर #न #फहरय #तरग #परड #क #ल #सलम #बचच #न #द #ससकतक #परसततय #Maihar #News
#सतन #म #रजय #मतर #परतम #बगर #न #फहरय #तरग #परड #क #ल #सलम #बचच #न #द #ससकतक #परसततय #Maihar #News

Source link