12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की मच अवेटेड फिल्म द दिल्ली फाइल्स का नया टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में मिथुन चक्रवर्ती का फर्स्ट लुक सामने आया है। टीजर मेकर्स की तरफ से 26 जनवरी के खास मौके पर रिलीज किया गया है।
मेकर्स ने रिलीज किया ट्रेलर
विवेक अग्निहोत्री लंबे समय से फिल्म द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर को लेकर चर्चा में हैं। साल 2024 में उन्होंने इस मूवी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया था और अब इसका टीजर रिलीज किया गया है। मेकर्स ने फिल्म का टीजर आई एम बुद्धा यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है।
मिथुन चक्रवर्ती के नए लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
नए लुक में नजर आए मिथुन चक्रवर्ती
फिल्म के टीजर में मिथुन चक्रवर्ती नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। टीजर में वो एक सुनसान कॉरिडोर में भारतीय संविधान की कुछ लाइनों को बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका ये लुक काफी टफ है। एक्टर सफेद दाढ़ी, चेहरे पर झुर्रियां और पुराने कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं।
फैंस पसंद कर रहे हैं टीजर
फिल्म का टीजर लोगों के मन में काफी एक्साइटमेंट क्रिएट कर रहा है, और मिथुन के इंटेंस लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट की है। फिल्म भारत के इतिहास, राजनीति और समाज पर जरूरी सवाल उठाएगी। फिल्म के टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
फिल्म द दिल्ली फाइल्स की ऑफिशियल अनाउंसमेंट साल 2024 में की थी।
15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी द दिल्ली फाइल्स
फिल्म के टीजर और मिथुन चक्रवर्ती के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्म द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में मिथुन के अलावा अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और गोविंद नामदेव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
साल 2022 में आई थी द कश्मीर फाइल्स
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म के लिए डायरेक्टर को काफी सराहना मिली। फिल्म के जरिए उन्होंने कश्मीर के नरसंहार के मंजर को ऑडियंस के सामने पेश किया। इसी तरह उनकी अपकमिंग फिल्म द दिल्ली फाइल्स भी सच्ची घटना पर आधारित है।
Source link
#फलम #द #दलल #फइलस #क #नय #टजर #रलज #मथन #चकरवरत #क #नए #लक #क #पसद #कर #रह #ह #फस #फलम #अगसत #क #रलज #हग
2025-01-26 07:26:46
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fnew-teaser-of-the-film-the-delhi-files-released-134361410.html