एक रेडिट यूज़र ने जानकारी दी है कि 49 रुपये का नया Disney+ Hotstar प्लान 50 रुपये के इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट के तहत उपलब्ध है। इसका मतलब है कि यह आने वाले समय में 99 रुपये प्रति माह कीमत पर उपलब्ध होगा।
टेलीकॉम की खबरों पर नज़र रखने वाली वेबसाइट OnlyTech की रिपोर्ट कहती है कि इस प्लान में विज्ञापन दिखाए जाएंगे और यह सिंगल डिवाइस को सपोर्ट करेगा। यह HD (720p) रिज़ॉल्यूशन और स्टीरियो ऑडियो क्वालिटी सपोर्ट करेगा।
49 रुपये के प्लान के बारे में कहा जा रहा है कि वर्तमान में इसकी चुनिंदा Android यूजर्स के लिए टेस्टिंग चल रही है। यह उन यूज़र्स के लिए भी सीमित है, जो कार्ड, पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) या यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करके सब्सक्रिप्शन की पेमेंट कर रहे हैं।
वहीं, TelecomTalk की एक रिपोर्ट कहती है कि Disney+ Hotstar एक और प्लान को टेस्ट कर रहा है, जिसकी कीमत 199 रुपये है। यह प्लान भी चुनिंदा ग्राहकों के लिए इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में पेश किया जा रहा है। बाद में इसकी कीमत 299 रुपये हो जाएगी। प्लान छह महीने की वैधता के साथ आता है और HD (720p) क्वालिटी में सभी कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा देगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंटेंट स्पोर्ट्स और मूवीज़ में विज्ञापन भी दिखाएगा।
Source link
#Disney #Hotstar #टसट #कर #रह #ह #रपय #रपय #क #नए #पलन #सपरट #करग #कटट
2021-12-22 09:31:23
[source_url_encoded