भोपाल से तीन साल से लापता 15 साल की नाबालिग दो लाख रुपए में बेचने के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति पत्नी पहले भी अनैतिक देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इधर, बच्ची ने पुलिस की पूछताछ
.
डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि गिरोह ने 15 साल की नाबालिग की उम्र 25 साल बताकर शादी के लिए अशोकनगर में बेच दिया था। उसे पहचान छिपाकर अशोक नगर में बंधक रखा गया था। मानव तस्करी गिरोह का सरगना आशुतोष वाजपेयी और उसकी पत्नी महक यादव है। आशुतोष पर 2019 में अनैतिक देह व्यापार के मामले हैं।
घर से भागी थी किशोरी
जांच में सामने आया है ऑटो चालक सलमान ने नाबालिग को मानव तस्करों तक पहुंचाया था। घर से भागी नाबालिग सुनसान इलाके में भटकती हुई ऑटो चालक को मिली थी। मदद के बहाने आरोपी उसे होटल लेकर पहुंचा और यहां गलत काम किया।
पूर्व परिचित थे आरोपी
सलमान ने बच्ची से ज्यादती के बाद उसे आरोपी आशुतोष-महक के हवाले कर दिया। आशुतोष-महक ने शोभाराम के जरिए नाबालिग को अशोकनगर में बेच दिया था। सभी आरोपी आपस में पूर्व परिचित हैं। जांच में एक-एक कर सभी आरोपियों के नाम सामने आए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो को जेल भेज दिया है। जबकि चार आरोपियों को सोमवार को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामा ने की थी गंदी हरकत
पुलिस को दिए बयान में नाबालिग ने बताया कि 2022 में मां की मौत के बाद वह मामा के साथ उनके घर में रहने लगी थी। जहां मामा अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ गलत काम करता था। इससे तंग आकर उसने घर छोड़ने का फैसला लिया था। घर से निकलने के बाद उसके पास में कोई ठिकाना नहीं था। भटकते हुए ऑटो चालक ने उसे देखा था। तब ऑटो चालक सलमान ने उसे मदद का भरोसा दिलाया और उसे मानव तस्करों तक पहुंचा दिया। गिरोह ने उसकी उम्र 25 साल बताकर अशोकनगर में एक व्यक्ति से शादी करवा दी।
#भपल #क #नबलग #क #बचन #क #ममल #म #बड़ #खलस #भपल #क #ऑट #चलक #न #अकल #दख #कशर #स #जयदत #क #फर #बच #दय #Bhopal #News
#भपल #क #नबलग #क #बचन #क #ममल #म #बड़ #खलस #भपल #क #ऑट #चलक #न #अकल #दख #कशर #स #जयदत #क #फर #बच #दय #Bhopal #News
Source link