सांगली में नई हल्दी की आवक आगामी 4 फरवरी को होगी। अभी हल्दी के भाव स्थिर बने हुए है लेकिन आगामी सप्ताह से भाव में नरमी के संकेत है। स्थानीय किराना बाजार में लग्नसरा की ग्राहकी का प्रेशर कुछ जिंसों में देखने को मिल रहा है। सोमवार को बाजार में खासी चहल
.
वहीं सामान्य तौर पर ज्यादा इस्तेमाल होने वाले खोपरे बूरे की उपलब्धता भी प्रभावित हो रही है। व्यापारियों को पर्याप्त मात्रा में माल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। आगामी दिनों में बसंत पंचमी को लेकर भी अभी से डिमांड निकलना शुरू हो गई है। इस दिन अबूझ मुहूर्त में बड़ी संख्या में विवाह आयोजन किए जाते हैं। ऐसे में बाजार में खोपरा बूरा की शार्टेज से व्यापारियों में चिंता है। पिछले दिनों से बाजार में प्रीमियम क्वालिटी व्हील बूरे की किल्लत बनी हुई है। ऐसे में कुछ व्यापारियों ने बूरे की एडवांस खरीदी कर रखी थी उनका माल भी डिलीवरी से पहले ही बिक गया है।
#अगल #हफत #नई #हलद #क #आवक #खपर #बर #म #कललत #Indore #News
#अगल #हफत #नई #हलद #क #आवक #खपर #बर #म #कललत #Indore #News
Source link