मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की फूड सेफ्टी ऑफिसर एग्जाम के सिलेबस में परीक्षा के पार्ट-बी में सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज का विकल्प दिए जाने से अभ्यर्थी नाराज हैं। उन्होंने पीएससी दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उसमें कहा कि प्रदेश में ज्यादातर अभ्यर्थी ह
.
दरअसल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी-2024 भर्ती परीक्षा इसी साल जून में आयोजित की जानी है। हाल ही में पीएससी ने इसका सिलेबस व ब्योरा वेबसाइट पर जारी किया है। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा के बी पार्ट में (खाद्य विज्ञान एवं तकनीकी) विषय के लिए सिर्फ अंग्रेजी माध्यम प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने तर्क दिया कि हिंदी को राजभाषा अधिनियम 1957 के तहत मध्यप्रदेश की आधिकारिक भाषा घोषित किया है, साथ ही राजभाषा अधिनियम 1956 के तहत मध्यप्रदेश को हिंदी में प्रवीणता वाले राज्यों के अंतर्गत क्षेत्र क में रखा गया है। इसलिए हिंदी का विकल्प नहीं दिया जाना न्यायसंगत नहीं है। पीएससी की तरफ से कहा गया कि इस पर विचार किया जा रहा है।
#सलबस #म #परकष #क #परटब #म #सरफ #अगरज #भष #क #वकलप #अभयरथ #नरज #Indore #News
#सलबस #म #परकष #क #परटब #म #सरफ #अगरज #भष #क #वकलप #अभयरथ #नरज #Indore #News
Source link