19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इससे पहले वे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-14 का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।
बिग बॉस जीतने के बाद करण के कई इंटरव्यू सामने आए हैं। यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ उन्होंने पॉड कास्ट किया। इसमें उन्होंने फिल्मों में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया।
फिल्म में मेरे सीन्स देखकर दोस्त काफी हैरान थे- करण
एल्विश के पॉड कास्ट में करण वीर मेहरा ने फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में मैडी के किरदार को लेकर बात की है। फिल्म में उन्होंने सनी लियोनी के साथ रोमांटिक सीन किए थे।
एक्सपीरियंस शेयर करते हुए एक्टर ने हंसते हुए कहा- मेरे दोस्त इन सीन्स को देखकर काफी हैरान हो गए थे। जब मैंने अपने दोस्तों को यह सीन्स दिखाए तो वह डिप्रेशन में चले गए। चार दोस्त तो अभी तक डिप्रेशन से बाहर नहीं निकल पाए हैं।

फिल्म रागिनी एमएमएस 2 साल 2014 में रिलीज हुई थी।
सीन शूट करने में रात हो गई थी- करण
पॉड कास्ट में करण से पूछा गया कि क्या उन्होंने वन टेक में शूट पूरा कर लिया था या रीटेक लिए थे? इसके जवाब में उन्होंने कहा- ये शूट इतना लंबा हो गया था कि सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक चला था। उस टाइम तक मैं काफी थक गया था और यही सोच रहा था कि ये शूट जल्दी खत्म हो जाए।’

करण ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2005 में फेमस टीवी शो ‘रीमिक्स’ से की थी।
साल 2005 में टीवी शो से शुरू हुआ करियर
एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में फेमस टीवी शो ‘रीमिक्स’ से की थी। इस शो में उन्होंने आदित्य की भूमिका निभाई थी।
करण के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें ‘द्रोणा’, ‘आगे से राइट’, ‘मेरे डैड की मारुति’, ‘रागिनी एमएमएस 2’ और ‘बदमाशियां’ जैसी फिल्मों में देखा गया था।
टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद करण वेब सीरीज का भी हिस्सा बने। वे साल 2018 की सीरीज ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ में नजर आए थे।

करण ने खतरों के खिलाड़ी-14 का खिताब अपने नाम किया था।
साल 2024 में म्यूजिक वीडियो में फीचर हुए
करण ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। साल 2024 में रिलीज हुए गाने ‘कहना गलत गलत’ में वे फीचर हुए थे। साल 2024 में ही करण ने खतरों के खिलाड़ी-14 का खिताब अपने नाम किया था।
Source link
#करण #न #शयर #कय #फलम #म #कम #करन #क #एकसपरयस #एकटर #बल #एक #बर #मझ #रमटक #सन #शट #करन #म #रत #ह #गई #थ
2025-01-28 03:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkaran-veer-mehra-shared-his-experience-of-working-in-films-and-doing-romantic-scenes-134366412.html