0

ट्रम्प की टैरिफ लिस्ट में भारत-चीन का नाम: कहा- अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वालों पर टैरिफ लगाएंगे, यह बहुत जल्द होगा

वॉशिंगटन18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रम्प ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका वापस उस सिस्टम को अपनाए जिसने उसे समृद्ध और शक्तिशाली बनाया है।  - Dainik Bhaskar

ट्रम्प ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका वापस उस सिस्टम को अपनाए जिसने उसे समृद्ध और शक्तिशाली बनाया है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम में भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर हाई टैरिफ लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका वापस उस सिस्टम को अपनाए जिसने उसे धनी और ताकतवर बनाया है।

ट्रम्प ने कहा-

QuoteImage

हम उन देशों और बाहरी लोगों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। देखिए दूसरे देश क्या करते हैं। चीन बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। भारत, ब्राजील और बाकी देश भी ऐसा ही करते हैं। हम ऐसा अब और नहीं होने देंगे क्योंकि हम अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे।

QuoteImage

उन्होंने कहा कि अमेरिका एक ईमानदार सिस्टम तैयार करेगा, जिससे हमारे खजाने में पैसा आएगा और अमेरिका फिर से बहुत अमीर हो जाएगा। यह सब कुछ बहुत जल्द होगा।

ट्रम्प बोले- अपने लोगों को अमीर बनाएंगे, दूसरे देशों पर टैक्स लगाएंगे ट्रम्प ने कहा कि दूसरे देशों को अमीर बनाने के लिए अपने लोगों पर टैक्स लगाने की जगह हम अपने लोगों को अमीर बनाने के लिए दूसरे देशों पर टैक्स लगाएंगे।

अमेरिका फर्स्ट का नारा दोहराते हुए ट्रम्प ने कहा कि जैसे अन्य देशों पर टैरिफ बढ़ेंगे वैसे ही अमेरिकी वर्कर्स और इंडस्ट्री पर टैक्स कम हो जाएंगे। इससे हमारे देश में बड़ी संख्या में नौकरियां आएंगी और कारखाने लगेंगे।

सेना से ट्रांसजेंडर आइडियोलॉजी खत्म कर देंगे ट्रम्प ने सेना में ट्रांसजेंडर्स और DEI (विविधता, समानता और समावेश) प्रोग्राम पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह तय करने के लिए कि हमारे पास दुनिया की सबसे मजबूत सेना, हम अपनी सेना से ट्रांसजेंडर आइडियोलॉजी पूरी तरह से खत्म कर देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने सरकार और प्राइवेट सेक्टर और सेना में सभी DEI संबंधी बकवास पॉलिसी को खत्म करने का आदेश दिया है। हमने इसे एक हफ्ते में किया। यह इतना आसान नहीं था, लेकिन हर कोई यही चाहता था।

ट्रम्प बोले- कंपनियां चीनी AI मॉडल से सावधान रहें ट्रम्प ने चीन की डीपसीक AI को लेकर अमेरिकी इंडस्ट्री को चेतावनी है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जीतने के लिए इस तरफ पूरा फोकस करना होगा। हालांकि ट्रम्प ने यह भी कहा कि यह झटका सिलिकॉन वैली के लिए पॉजिटिव भी हो सकता है क्योंकि इससे उसे कम कीमत में इनोवेशन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

ट्रम्प ने चीन को एडवांस सेमीकंडक्टर तकनीक के निर्यात पर रोक लगाने की बात कही है।

गूगल ने अमेरिका में मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदला

दूसरी तरफ गूगल ने अमेरिका में ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम बदल कर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ कर दिया। हालांकि, मेक्सिको में ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ नाम ही दिखाई देगा। वहीं, दुनिया के बाकी देशों में दोनों नाम नजर आएंगे।

गूगल ने X पर लिखा- हमारे यहां लंबे समय से यह सिस्टम चला आ रहा है कि जब किसी जगह का सरकारी रिकॉर्ड में नाम अपडेट हो जाता है, तो हम भी उसमें बदलाव कर देते हैं।

—————————————–

यह खबर भी पढ़ें…

PM मोदी फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं:ट्रम्प बोले- अवैध अप्रवासियों के मुद्दे पर मोदी वही करेंगे जो सही होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करने अमेरिका जा सकते हैं। ट्रम्प ने सोमवार को नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि PM मोदी के फरवरी में अमेरिका आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि नहीं की है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fdonald-trump-high-tariff-countries-list-india-china-brazil-134370503.html
#टरमप #क #टरफ #लसट #म #भरतचन #क #नम #कह #अमरक #क #नकसन #पहचन #वल #पर #टरफ #लगएग #यह #बहत #जलद #हग