0

इंदौर नगर निगम की 2 कंपनियों पर कार्रवाई: जेएम रामानी और मप्र पॉवर ट्रांपमेशन कंपनी पर लगाया 1-1 लाख का जुर्माना – Indore News

इंदौर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को दो कंपनियों पर कार्रवाई की। निगम ने दोनों कंपनियों पर 1-1 लाख रुपए की चालानी कार्रवाई की है। एक कंपनी पर सी एंड डी वेस्ट फैलाने पर तो दूसरी कंपनी पर संकेतक नहीं लगाने के चलते कार्रवाई की गई है।

.

देवास नाका पर केबल लाइन डालने का काम किया जा रहा है।

जोन क्रमांक 15 जोनल अधिकारी सुनील सिंह जादौन ने बताया कि अन्नपूर्णा रोड पर सीवर लाइन के पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा था। इस निर्माण स्थल पर सड़क किनारे मटेरियल पड़ा होने के साथ ही सुरक्षा के लिए गए बैरिकेड्स पर संकेतक व काम प्रगति पर है। संबंधित बोर्ड नहीं होने पर निर्माणकर्ता कंपनी जेएम रामानी पर 1 लाख रुपए की चालानी कार्रवाई करते हुए नियमानुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व संकेतक लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

इसी प्रकार जोन 22 के जोनल अधिकारी शिवराज यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा देवास नाका से निपानिया चौराहे और देवास नाका से मांगलिया डिपो तक केबल लाइन डालने के काम के दौरान सड़क किराने ही खुदाई कर मुख्य मार्ग व खाली मैदान पर मटेरियल व सी एंड डी वेस्ट डालने पर ट्रैफिक जाम होने पर मध्यप्रदेश पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड पर 1 लाख रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है।

#इदर #नगर #नगम #क #कपनय #पर #कररवई #जएम #रमन #और #मपर #पवर #टरपमशन #कपन #पर #लगय #लख #क #जरमन #Indore #News
#इदर #नगर #नगम #क #कपनय #पर #कररवई #जएम #रमन #और #मपर #पवर #टरपमशन #कपन #पर #लगय #लख #क #जरमन #Indore #News

Source link