भिंड के दबोह थाना पुलिस ने मंगलवार को हत्या प्रयास और हवाई फायरिंग के दो आरोपियों का कस्बे में जुलूस निकाला। थाने से अस्पताल तक पैदल ले जाए जाने की वजह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने पुलिस वाहन की खराबी बताई।
.
टीआई राजेश शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को कुरचारियां मोहल्ले में योगेंद्र उर्फ योगी पिता दयालसिंह कौरव निवासी सलैया, थाना कैलिया (जालौन, यूपी) ने अमित यादव और महेंद्र खजोरिया सहित तीन साथियों के साथ मिलकर हवाई फायरिंग की थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। मंगलवार को सूचना मिली कि योगेंद्र कस्बे में घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर की अधिया और एक कारतूस बरामद हुआ।
टीआई शर्मा के मुताबिक, योगेंद्र पर अपहरण सहित तीन मामले दर्ज थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे थाने से अस्पताल तक पैदल लेकर गई और फिर कोर्ट में पेश किया।
हत्या की कोशिश करने वाले भी दबोचे गए बताया गया है कि 42 वर्षीय अरविंद कौरव पिता करण सिंह कौरव निवासी मारपुरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 4 दिसंबर 2024 की रात सागर कौरव पिता महेंद्र सिंह उर्फ टुन्नाई कौरव निवासी मारपुरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। गंभीर हालत में घायल अरविंद को पहले लहार अस्पताल और फिर ग्वालियर रेफर किया गया था।
मामले में पुलिस ने फरार सागर कौरव को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश करने से पहले उसका भी जुलूस निकाला।
#हवई #फयरग #करन #वल #बदमश #गरफतर #दबह #पलस #न #जलस #नकल #हतय #क #कशश #करन #वल #भ #दबच #गए #Bhind #News
#हवई #फयरग #करन #वल #बदमश #गरफतर #दबह #पलस #न #जलस #नकल #हतय #क #कशश #करन #वल #भ #दबच #गए #Bhind #News
Source link