0

इंदौर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए भीड़, बस, ट्रेन और फ्लाइट सब फुल

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। इंदौर से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट, ट्रेन और बसें फुल हो गई हैं। फ्लाइट का किराया 24 हजार रुपये तक पहुंच गया है, जबकि ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 29 Jan 2025 08:52:59 AM (IST)

Updated Date: Wed, 29 Jan 2025 09:05:21 AM (IST)

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम पर डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़।

HighLights

  1. फ्लाइट का किराया 24 हजार रुपये तक पहुंच गया।
  2. ट्रेनों में लंबी वेटिंग, वेटिंग 150 तक पहुंच गई है।
  3. बसों का किराया भी बढ़ गया है, यात्री हैं परेशान।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore to Prayagraj)। प्रयागराज महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इंदौर से ही हर हजारों की संख्या में लोग महाकुंभ के लिए जा रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि फ्लाइट का किराया 24 हजार रुपये तक हो गया है, वहीं ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है।

इंदौर से प्रयागराज के लिए 25 से अधिक बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन इनमें भी मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है। इंदौर से प्रयागराज के लिए चार ट्रेनों को संचालन किया जा रहा है। इसमें तीन नियमित तो एक स्पेशल ट्रेन है। हालांकि सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।

वेटिंग 150 पहुंच गई है

naidunia_image

इन ट्रेनों में महू-प्रयागराज की एकलौती ट्रेन हैं, जो प्रतिदिन संचालित हो रही हैं। इस ट्रेन में भी वेटिंग अलग-अलग दिनों में स्लीपर कोच में 190 से लेकर 200 के पार और थर्ड एसी में वेटिंग 150 तक पहुंच गई है।

प्रति सोमवार इंदौर से प्रयागराज होकर काशी जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में वेटिंग 90 तक और थर्ड एसी में वेटिंग 100 के पार है।

इसी तरह इंदौर से प्रति मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को प्रयागराज होकर हावड़ा के लिए चलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस में भी लंबी वेटिंग चल रही है। ट्रेन के स्लीपर और थर्ड एसी कोच में एक-दो दिन छोड़कर 30 जनवरी से 22 फरवरी तक रिग्रेड हो चुकी है।

naidunia_image

खजुराहो तक जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस

महाकुंभ मेले के चलते रेल यातायात दबाव इतना बढ़ गया है कि महू-प्रयागराज के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस को चार दिन खजुराहो स्टेशन पर ही टर्मिनेट किया जा रहा है। 28, 29 जनवरी, 2 और 3 फरवरी को महू से चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

इसी तरह 29, 30 जनवरी, 3 और 4 फरवरी को प्रयागराज रेलवे स्टेशन से चलने वाली प्रयागराज-महू ट्रेन खजुराहो स्टेशन से चलेगी।

रविवार को चलाए दो अतिरिक्त विमान, एक फरवरी की उड़ान फुल

बुधवार को मौनी अमावस्या पर प्रयागराज कुंभ में स्नान के लिए इंदौर से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। इंदौर से प्रयागराज जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट का 29 से 31 जनवरी के बीच का किराया जो आम दिनों में आठ हजार रुपये प्रति सीट रहता है वो 24 हजार रुपये तक पहुंच गया है।

अलायंस एयर द्वारा सप्ताह में एक दिन शनिवार को ही इंदौर से प्रयागराज की सीधी उड़ान शुरू की गई है। 25 जनवरी को एयरलाइंस कंपनी की साप्ताहिक नियमित उड़ान फुल होने के कारण कंपनी ने 26 जनवरी को दो अतिरिक्त उड़ान इंदौर से प्रयागराज के लिए चलाई जो फुल गई।

naidunia_image

सोमवार को ही उड़ान रहती है

वहीं प्रयागराज से इंदौर के लिए सिर्फ सोमवार को उड़ान रहती है, लेकिन यात्री डिमांड बढ़ने के कारण कंपनी ने रविवार को भी प्रयागराज से इंदौर के बीच फ्लाइट चलाई।

इतना ही नहीं, अलायंस एयर की एक फरवरी की इंदौर से प्रयागराज की फ्लाइट अभी से फुल हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी दिनों में कंपनी यात्री डिमांड को देखते हुए अतिरिक्त विमान सेवा भी शुरू कर सकती है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-crowd-to-go-to-prayagraj-maha-kumbh-from-indore-bus-train-and-flight-all-full-8378406
#इदर #स #परयगरज #महकभ #जन #क #लए #भड #बस #टरन #और #फलइट #सब #फल