0

गॉल टेस्ट में ख्वाजा का दोहरा शतक: स्मिथ-इंग्लिश ने सेंचुरी लगाई, ऑस्ट्रेलियाई पारी 654/6 पर घोषित; श्रीलंका 44/3

गॉल टेस्ट में ख्वाजा का दोहरा शतक: स्मिथ-इंग्लिश ने सेंचुरी लगाई, ऑस्ट्रेलियाई पारी 654/6 पर घोषित; श्रीलंका 44/3

स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उस्मान ख्वाजा 232 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलियाई बैटर उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में दोहरा शतक लगाया। उन्होंने पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को 352 बॉल पर 232 रन की पारी खेली। ख्वाजा के अलावा, स्टीव स्मिथ ने 141 और जोश इंग्लिश ने 102 रनों की शतकीय पारियां खेलीं।

ख्वाजा, स्मिथ और इंग्लिस की पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 654/6 के स्कोर पर घोषित की। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 3 विकेट पर 44 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 330/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम की ओर से ट्रैविस हेड ने 52 और एलेक्स कैरी ने नाबाद 46 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से जेफ्री वांडरसे को दो और प्रबाथ जयसूर्या को एक विकेट मिला।

हेड-ख्वाजा के बीच 92 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने पहले दिन पहली पारी में 330/2 रन बनाए।ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी ने कप्तान पैट कमिंस के इस फैसले को सही साबित किया। दोनों ने 92 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को प्रबथ जयसूर्या ने तोड़ा। उन्होंने ट्रैविस हेड को चंडीमल के हाथों कैच कराया। उसके बाद बैटिंग करने आए मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेफ्री वेंडरसे ने डी सिल्वा के हाथों कैच कराया।

10 हजार रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियन

स्मिथ ने मैच के पहले दिन 1 रन बनाते ही 10 हजार रन का आंकड़ा हासिल कर लिया। स्मिथ ने 205 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए। वे ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13378 रन), एलन बॉर्डर (11174 रन) और स्टीव वॉ (10927 रन) यह अचीवमेंट हासिल कर चुके हैं।

——————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

रणजी मैच में विराट से मिलने सिक्योरिटी तोड़कर घुसा फैन:ग्राउंड में पैर भी छुए

विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। वे दिल्ली की ओर से अरुण जेटली मैदान पर रेलवे के खिलाफ खेल रहे हैं। कोहली का यह मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को 13 हजार से ज्यादा फैंस आए हैं। फैंस RCB-RCB के नारे लगाकर कोहली का उत्साह बढ़ा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#गल #टसट #म #खवज #क #दहर #शतक #समथइगलश #न #सचर #लगई #ऑसटरलयई #पर #पर #घषत #शरलक443