शहर में जल कर वृद्धि अभी नहीं होगी। सीवर शुल्क भी नहीं वसूला जाएगा। महापौर संगीता तिवारी की आपत्ति और पार्षदों के विरोध के बाद यह दोनों विषय आगे के लिए टाल दिए गए हैं। जल कर 150 और 75 की जगह 215 रुपए किए जाने के फैसले पर महापौर ने दो टूक कहा, यह जनत
.
लीकेज से बहता पानी रोकें। प्रेशर और समय से पानी दें। इस पर सभी ने सहमति जताई। निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा यह विषय अगली बैठक में रखे जाएं। सीवर शुल्क 200 रुपए प्रति माह करने और हर साल 5 फीसदी की वृद्धि पर भाजपा और कांग्रेस पार्षदों ने तीखा विरोध किया। निगमाध्यक्ष ने यह विषय भी अगली बैठक में रखने की बात कही।
टाटा से सेट हैं, कार्रवाई नहीं हो रही : नेता प्रतिपक्ष
एक ही कंपनी को सभी काम मिलने व टाटा पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर नेता प्रतिपक्ष- निगमाध्यक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी लगे।
नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव ने कहा 2 को छोड़कर बाकी वार्डों में टाटा का पूरा काम नहीं हुआ। आप लोग सेट हैं। कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? निगमाध्यक्ष ने कहा मैं किसी पार्टी नहीं, अध्यक्ष की कुर्सी पर हूं। शिवशंकर यादव ने कहा टाटा हरा चश्मा लगाकर घूम रही, सबको फीलगुड कराया जा रहा है।
नीलोफर ने कहा गलियों में टाटा के लोगों के नंबर लिखवाएं। ताकि जनता सीधे कॉल करे। निगमायुक्त ने कहा रोड को देखकर हम ही दुखी हैं। सीसी मटेरियल भी आधा-अधूरा ही डाल रहे। सिर्फ टाटा के भरोसे न रहें, एमपीयूडीसी को पत्र लिखें। लीकेज सुधारें। डोर टू डोर जाएं, अनाउंस करवाएं। इसके बाद ही लाइन काटकर नई चालू करें। निगमाध्यक्ष ने कहा टाटा के भरोसे बैठे तो गर्मी में दिक्कत होगी।
हर काम एक एजेंसी को क्यों? : यादव आपने टेंडर क्यों नहीं डाला? : निगमाध्यक्ष
कांग्रेस पार्षद यादव ने कहा हर काम एक ही एजेंसी को क्यों दिया जा रहा है, जबकि घटिया निर्माण हो रहा है। इस पर निगमाध्यक्ष ने कहा आपने टेंडर क्यों नहीं डाला? जो नियम में आएगा, उसे ही तो मिलेगा। इस पर यादव ने कहा शर्तें ही ऐसी होती हैं कि एक ही व्यक्ति पूरा कर पाता है। बाकी लोग बाहर हो जाते हैं। नेता प्रतिपक्ष यादव ने आरोप लगाया कि 15% कमीशन का खेल चल रहा है।
कांग्रेस पार्षद बोले– जहां हजारों परिवार राशन पर निर्भर, वहां सीवर शुल्क का बोझ क्यों?
महापौर ने कहा सीवर शुल्क तय करने से पहले यह स्पष्ट करें कि उद्योगों को पानी देंगे तो उससे कितना पैसा मिलेगा? अभी इसे लागू न करें। याकृति जड़िया ने कहा जब सीवर कनेक्शन किए तब जनता को बताया था क्या? कांग्रेस पार्षद गुड्डू यादव ने कहा जिस शहर में 39 हजार लोग 5 किलो राशन पर निर्भर, वहां इतना शुल्क क्यों? मैं अपने वार्ड से नहीं देने दूंगा।
#परषद #क #नरणय #नह #बढ़ग #जल #कर #महपर #बल #पहल #जलपरत #सनशचत #कर #सवर #शलक #भ #टल #Sagar #News
#परषद #क #नरणय #नह #बढ़ग #जल #कर #महपर #बल #पहल #जलपरत #सनशचत #कर #सवर #शलक #भ #टल #Sagar #News
Source link