0

बिना अनुमति के बने 3 मकानों पर हुई कार्रवाई: आजादनगर में अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर – Ujjain News

वार्ड क्रमांक 3 विराटनगर, आजाद नगर पर शुक्रवार को नगर निगम की टीम द्वारा पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए अवैध मकानों को तोड़ा गया। विराटनगर में दो निर्माणाधीन मकान के प्लिंथ कार्य को तोड़ा गया। साथ ही आजादनगर में शाकिर ल

.

जोन क्रमांक 2 के भवन अधिकारी राजकुमार राठौर ने बताया कि वार्ड क्रमांक 3 स्थित विराटनगर एवं आजादनगर में अवैध मकानों के निर्माण की शिकायत मिली थी। इस क्रम में निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा निर्देशित किया कि जहां अवैध निर्माण है, सर्व संबंधित को नोटिस दिया जाकर कार्रवाई की जाए। इसी कड़ी में शाकिर लाला को पूर्व में नोटिस जारी किया था, जिसमें संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं मिला था।

इसके चलते शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान थाना चिमनगंज के थाना प्रभारी हितेश पाटिल, भवन निरीक्षक आनंद परमार एवं नगर निगम रिमूवल गैंग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

#बन #अनमत #क #बन #मकन #पर #हई #कररवई #आजदनगर #म #अवध #नरमण #पर #चल #नगम #क #बलडजर #Ujjain #News
#बन #अनमत #क #बन #मकन #पर #हई #कररवई #आजदनगर #म #अवध #नरमण #पर #चल #नगम #क #बलडजर #Ujjain #News

Source link