0

क्रिप्टो ट्रेडर्स सावधान! कस्‍टमर बन हैकर ने इस ऐप के 50 लाख ग्राहकों की जानकारी चुराई

स्टॉक-ट्रेडिंग ऐप रॉबिनहुड ने बताया है कि एक हैकर ने उसके लाखों यूजर्स के ई-मेल अड्रेस समेत बहुत कुछ चुरा लिया। कंपनी ने यूजर्स को चेतावनी भी जारी की है। 

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि आरोपी ने कस्‍टमर सपोर्ट को कॉल किया और एक ऑथराइज्‍ड पार्टी होने का नाटक करते हुए रॉबिनहुड कर्मचारी के कस्‍टमर सपोर्ट कंप्यूटर सिस्टम तक पहुंच गया। कंपनी के मुताबिक, रॉबिनहुड से जानकारी चुराने के बाद हैकर ने कंपनी से पेमेंट निकालने की भी कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को जानकारी देते हुए यूजर्स को इसके बारे में अलर्ट किया गया।

रॉबिनहुड के साथ यह ब्रीच 3 नवंबर को हुआ। हैकर ने रॉबिनहुड यूजर्स से जुड़े लगभग 50 लाख ई-मेल अड्रेस हासिल कर लिए। इसके अलावा 20 लाख अन्‍य मेंबर्स के नाम समेत इन्‍वेस्‍टमेंट सर्विस की जानकारी जुटा ली। कंपनी का मानना है कि हैकर ने 310 यूजर्स से जुड़े नाम, जन्मतिथि और जिप कोड के साथ ही उन लोगों में से कुछ के बारे में एडिशनल अकाउंट डिटेल्‍स भी हासिल कर ली है।

ब्‍लॉग पोस्ट में रॉबिनहुड ने कहा है कि उसने इस हमले को काबू कर लिया है। यूजर्स के सोशल सिक्‍योरिटी नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या डेबिट कार्ड नंबर एक्‍सपोज नहीं हुए हैं। और इस मामले में किसी भी कस्‍टमर को कोई फाइनैंशल नुकसान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि हैकर इस जानकारी की मदद से रॉबिनहुड मेंबर्स को फ‍िशिंग ई-मेल कर सकते हैं, ताकि उन्‍हें धोखा दिया जा सके। 

शेयर बाजार में नए इंडिविजुअल निवेशकों की एक जनरेशन को आगे लाने का श्रेय रॉबिनहुड को दिया जाता है। लेकिन साथ ही यह भी माना जाता है कि यह प्‍लैटफॉर्म ऐसे फीचर्स पेश करता है, जो लोगों को इस फील्‍ड का आदी बना देता है।

Source link
#करपट #टरडरस #सवधन #कसटमर #बन #हकर #न #इस #ऐप #क #लख #गरहक #क #जनकर #चरई
2021-11-09 09:57:02
[source_url_encoded