0

बुरहानपुर में आदिवासी उपयंत्री से मारपीट: निर्माण कार्य की स्वीकृति का दबाव बनाया; दो लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR – Burhanpur (MP) News

फोटो- कर्मचारियों ने एकत्रित होकर एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था।

बुरहानपुर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उपयंत्री के साथ मारपीट और जातिगत उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जनपद पंचायत खकनार के अंबाड़ा सेक्टर में पदस्थ उपयंत्री महेंद्र कोठारी के साथ यह घटना उनके आवास पर हुई।

.

उन्होंने बताया कि, 30 जनवरी की शाम लगभग 7:45 बजे आरोपी राहुल पाटिल और एक अन्य व्यक्ति उनके घर पहुंचे। आरोपियों ने उन पर महलगुराड़ा पंचायत में निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति के लिए दबाव बनाया।

जब उन्हाेंने इससे इनकार किया, तो आरोपियों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उनका अपमान भी किया। महेंद्र कोठारी ने बताया कि घटना के दौरान उनके साथी कैलाश बघेल और सुरेश काकड़े भी मौजूद थे।

पीड़ित उपयंत्री ने शुक्रवार दोपहर को एडीएम वीरसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा और अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ-साथ एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी पहले भी फोन कर दबाव बना रहे थे और घटना के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई।

अफसर, कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

घटना के बाद शुक्रवार दोपहर को अफसर, कर्मचारियों ने एडीएम वीर सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान खकनार जनपद पंचायत सीईओ वंदना कैथल, बुरहानपुर जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर, ईई आरईएस अनामिका माइकल, एई खकनार अजय कुमार मौर्य, विजय पाचौरी, प्रवीण पटेल, आशीष कुड़ेकर, उपयंत्री प्रमेश मिश्रा सहित करीब 25 से अधिक अफसर, कर्मचारी मौजूद थे।

#बरहनपर #म #आदवस #उपयतर #स #मरपट #नरमण #करय #क #सवकत #क #दबव #बनय #द #लग #पर #एससएसट #एकट #क #तहत #FIR #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #आदवस #उपयतर #स #मरपट #नरमण #करय #क #सवकत #क #दबव #बनय #द #लग #पर #एससएसट #एकट #क #तहत #FIR #Burhanpur #News

Source link