0

यूरोप में दक्षिणपंथी पार्टियों के समर्थन में उतरे मस्क: जर्मनी-ब्रिटेन की सियासत में दखल का आरोप, सत्ताधारी दलों की मुश्किलें बढ़ीं

1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन और टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क पर यूरोप की सियासत में दखलअंदाजी करने का आरोप लग रहा है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क यूरोप की मुख्य पार्टियों को चुनौती दे रहे हैं।

वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करके जर्मनी की AFD और ब्रिटेन की रिफॉर्म पार्टी पर दांव लगा रहे हैं। इससे यहां यथास्थिति को चुनौती मिल रही है। पिछले हफ्ते शनिवार को मस्क ने AFD पार्टी की एक रैली को संबोधित किया।

इस रैली में मस्क ने कहा,

QuoteImage

जर्मनी का अतीत में किए अपराधों पर बहुत अधिक फोकस है।

QuoteImage

मस्क के इस बयान को दूसरे विश्व युद्ध के समय हिटलर

मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में खुलकर रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन किया था।

मस्क रैली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को जरिए जुड़े थे।

मस्क रैली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को जरिए जुड़े थे।

एक्सपर्ट बोले- यूरोप की डेमोक्रेसी मस्क ने हैक की

बोस्टन यूनिवर्सिटी में प्रो. क्विन स्लोबोडियन ने कहा कि मस्क यूरोप की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को हैक कर रहे हैं। मस्क की कंपनियां यूरोपीय कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, जिससे उन्हें राजनीतिक हस्तक्षेप का मौका मिला है।

एक्स प्लेटफॉर्म से मस्क सीधे नाराज वोटर्स तक पहुंच बना रहे हैं। यूरोप की पारंपरिक पार्टियां लोगों की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रही हैं। इससे मस्क को मौका मिला है। अगर ये बग कंट्रोल नहीं किया गया तो पूरे सिस्टम में फैल जाएगा।

ब्रिटेन-जर्मनी में सत्ताधारी पार्टियों की लोकप्रियता घटी

ब्रिटेन में 7 महीने में लेबर पार्टी की अप्रूवल रेटिंग 13% घटी है। 4 जुलाई 2024 को 33% वोट के साथ सत्ता में आने वाली लेबर पार्टी को भी झटका लगा है। 7 माह में उसकी अप्रूवल रेटिंग 13% घटकर 20% पर आ गई है। मस्क के पीएम स्टारमर पर हमले जारी हैं।

जर्मनी में मस्क के समर्थन वाली AFD दूसरी लोकप्रिय पार्टी है। AFD दूसरी सबसे लोकप्रिय पार्टी बन गई। सबसे पुरानी पार्टी सोशल डेमोक्रेट्स, जो कभी 40% वोट जीतती थी। अगले माह होने वाले चुनाव से पहले उसे महज 16% वोट मिल रहे हैं।

————————————

मस्क से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प की शपथ में मस्क ने हिटलर जैसा सैल्यूट किया:सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद; स्वागत समारोह में ट्रम्प तलवार लेकर मेलानिया के साथ नाचे

अमेरिकी मीडिया और सोशल मीडिया पर इलॉन मस्क पर नाजी सैल्यूट करने के आरोप लगे। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद हुई रैली में मस्क शामिल हुए थे। मस्क ने मंच से भाषण भी दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सैल्यूट किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fmusk-came-out-in-support-of-right-wing-parties-in-europe-134388287.html
#यरप #म #दकषणपथ #परटय #क #समरथन #म #उतर #मसक #जरमनबरटन #क #सयसत #म #दखल #क #आरप #सततधर #दल #क #मशकल #बढ
https://www.bhaskar.com/international/news/musk-came-out-in-support-of-right-wing-parties-in-europe-134388287.html