फोटो- मंत्री नागर सिंह चौहान। फोटो- आयोजन की तैयारियों को लेकर करीब एक माह पहले समाजजन की बैठक हुई थी। (फाइल फोटो)
बुरहानपुर में 12 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर आदिवासी समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान मुख्य अ
.
दहेज, डीजे और दारू जैसी बुराइयों पर लगे प्रतिबंध
सर्व आदिवासी कल्याण समाज की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से भी आदिवासी समाज के लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना है। विशेष रूप से थ्री-डी मिशन के तहत दहेज, डीजे और दारू जैसी बुराइयों पर प्रतिबंध लगाने के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी।
आयोजन में मंत्री नागर सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे।
मंत्री चौहान ने जारी किया वीडियो संदेश
इसे लेकर मंत्री नागर सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों, विशेषकर पटेलों से इस सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है। सम्मेलन में समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
#सत #रवदस #जयत #पर #आदवस #समज #क #महसममलन #बरहनपर #म #थरड #मशन #पर #हग #चरच #कई #रजय #स #समजजनजटग #Burhanpur #News
#सत #रवदस #जयत #पर #आदवस #समज #क #महसममलन #बरहनपर #म #थरड #मशन #पर #हग #चरच #कई #रजय #स #समजजनजटग #Burhanpur #News
Source link