विश्वकर्मा नगर स्थित मांगलिक भवन में श्री नागर चित्तौड़ा वैश्य महाजन समाज की 52 वर्षीय संस्था ‘श्री नागर चित्तौड़ा सेवा समिति’ का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बोकारो स्टील प्लांट के पूर्व अभियंता राजेंद्र प्रस
.
समिति के अध्यक्ष हेमंत चित्तौड़ा, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता और सचिव शील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में वर्ष 2022-23 और 2023-24 में शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से विद्यासागर स्कूल की दसवीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली सिद्धि निलेश गुप्ता समेत मुस्कान संतोष मेहता, टीशा पंकज मेहता को सम्मानित किया गया। उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले डॉ. हिमांश हेमंत मेहता, डॉ. दीपेश मेहता और जाह्नवी संदीप मेहता को भी सम्मान से नवाजा गया। प्रतिभावान विद्यार्थियों को रजत पदक और प्रशस्ति पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में सूरज प्रकाश गुप्ता, प्रो. हरिशंकर पाराशर, सीए रितेश गुप्ता और अभिभाषक संघ के सचिव घनश्याम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fhonoring-the-talents-of-chittaura-vaishya-samaj-indore-134394909.html
#चततड #वशय #समज #इदर #क #परतभओ #क #सममन #सल #परन #सव #समत #न #मधव #छतर #क #कय #सममनत #रजत #पदक #और #परशसतपतर #दए #Indore #News