0

जबलपुर के टिमरी गांव पहुंचे PCC चीफ पटवारी: हत्याकांड पीड़ित के घर पहुंचे, बोले- पुलिस का काम अब सिर्फ हत्या करवाना बचा – Jabalpur News

29 जनवरी को जबलपुर के टिमरी गांव में हुई सामूहिक हत्याकांड के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे।

.

इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट, विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक विनय सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जीतू पटवारी करीब आधे घंटे तक पीड़ित परिवार के साथ बैठे रहे, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर सरकार और पुलिस पर निशाना साधा।

जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए पटवारी ने कहा कि अराजकता, आतंक, हत्या और हत्यारे, सब कुछ प्रशासन बन गया है। जीतू पटवारी ने कहा कि पुलिस का काम अब सिर्फ हत्या करवाना बच गया है। मध्यप्रदेश में हो रही घटनाओं को अगर महसूस किया जाए तो कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है। जबलपुर में जिस तरह से चार लोगों की हत्या कर दी गई, वह यह बताता है कि प्रदेश में अब कानून नहीं बचा है।

#जबलपर #क #टमर #गव #पहच #PCC #चफ #पटवर #हतयकड #पड़त #क #घर #पहच #बल #पलस #क #कम #अब #सरफ #हतय #करवन #बच #Jabalpur #News
#जबलपर #क #टमर #गव #पहच #PCC #चफ #पटवर #हतयकड #पड़त #क #घर #पहच #बल #पलस #क #कम #अब #सरफ #हतय #करवन #बच #Jabalpur #News

Source link